Maharashtra Thief Kissed Women: बड़े शहरों में महिलाओं से छेड़छाड़ तो मानो आम बात हो गई है. अब महिलाएं घर में सुरक्षित नहीं हैं. कई मौको पर आरोपी गिरफ्तार तो हो जाते हैं, मगर पुलिस कार्रावाई पर सवाल खड़ा होने लगता है. शिकायत के बावजूद पुलिस कभी समौझता कराने लगती है तो कभी आरोपी को नोटिस या चेतावनी देकर छोड़ देती है. एक ऐसी ही घटना मुंबई के मलाड के सोसाइटी में घटी है. एक घर में लड़की अकेली रह रही थी. तभी चोरी के इरादे एक चोर आया. महिला को अपने गिरफ्त में लेकर उससे उसका किमती समान मांगने लगा. महिला ने बताया कि उसके पास कुछ नहीं है. जब कुछ न मिलते देखा तो वह फौरन उसका हाथ चूमा और वहां से फरार हो गया.
दरअसल, मुंबई के मलाड इलाके में ये घटना हुई. चोरी करने के इरादे पहुंचे शख्स की की हरकत की चर्चा हो रही है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. 3 को एक चोर चोरी के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन जब उसे घर में कोई कीमती सामान नहीं मिला तो उसने घर की महिला को चूमा और वहां से भाग निकला. महिला की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
हुआ क्या था? घटना 3 को मुंबई के कुरार इलाके में हुई थी. 38 साल की महिला घर में अकेली थी, तभी एक चोर घर में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने महिला का मुंह बंद कर दिया और कीमती सामान, पैसे, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड की मांगने लगा. इसके बाद महिला ने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है, जिसके बाद चोर ने महिला को किस किया और भाग गया.
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद महिला भागकर सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसी शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी उसी इलाके में रहता है. साथ ही इस चोर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. पुलिस के मुताबिक चोर अपने परिवार के साथ रहता है और बेरोजगार है.
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को छेड़छाड़ और चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। इतने गंभीर आरोप के बावजूद पुलिस इस चोर को कैसे छोड़ सकती है? ऐसा सवाल उठ रहा है.
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन