फरीदाबाद: शादी सिर्फ खुशियों का उत्सव नहीं, बल्कि जीवनभर का साथ निभाने का वादा होती है. हर रिश्ता शुरुआत में आसान लगता है, लेकिन असली ताकत तब सामने आती है जब मुश्किलें दस्तक देती हैं. अगर रिश्ता भरोसे, प्यार और समझ पर टिका हो, तो कोई भी कठिनाई इसे तोड़ नहीं पाती. उल्टा, मुश्किल हालात इसे और भी गहरे हो जाते हैं… जो रिश्ता हर तूफान में साथ खड़ा रहता है, वही साथ निभाने की गारंटी देता है. शादी का रिश्ता एक दूसरे की पसंद-नापसंद के साथ एडजस्टमेंट होता है. मगर, इसमें जैसे ही जिद और हठ की इंट्री होती है, तो इसे तबाह होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ फरीदाबाद के इस डॉक्टर के साथ. पत्नी की जिद ने पति को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिए.
दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद के एक रेडियोथेरेपिस्ट ने शनिवार को एक हाईराज बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है. उसके चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि कुमार की पत्नी और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. वे नहीं चाहते थे कि उसकी मां (पति की मां) उनके साथ रहे. पत्नी अपनी मां को अपने साथ रखना चाह रही थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच क्लेश हुआ.
9 साल की शादी पल भर में तबाह
भूपानी पुलिस थाने में पांच लोगों पत्नी, उसके माता-पिता और उसके दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी कुमार गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेडियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत थे. उनकी शादी नौ साल पहले नेहा रावत से हुई थी. उनका एक छह साल का बच्चा है.
किसकी मां रहेगी साथ
यह जोड़ा पहले नोएडा में रहता था, जहां नेहा प्राइवेट नौकरी करती थी. मृतक के चाचा प्रकाश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा थे. इसलिए बच्चे की देखभाल नहीं हो पा रही थी. योगेश अपनी माँ को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन नेहा इसके लिए राजी नहीं थी. छह महीने पहले योगेश अपनी बच्ची के साथ सेक्टर 87 स्थित पर्ल सोसाइटी में रहने आया था. हालांकि, नेहा नोएडा से योगेश के साथ नहीं आई थी. इस दौरान योगेश ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए अपनी मां को बुला लिया था.
एक महीना पहले
नेहा करीब एक महीने पहले योगेश के साथ रहने के लिए पर्ल सोसाइटी के अपार्टमेंट में आई थी. आते ही नेहा, योगेश की मां के उनके साथ रहने पर आपत्ति जताने लगी. नेहा के भाई आशीष रावत और अमित रावत भी ग्रेटर फरीदाबाद सोसाइटी में आ गए और योगेश से झगड़ा करने लगे, जिससे वह परेशान था. चाचा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘गुरुवार को योगेश नेहा को ग्वालियर स्थित अपने घर ले गया. ग्वालियर से लौटते समय उसने नेहा को नोएडा में छोड़ दिया और अकेले अपार्टमेंट में लौट आया. उसी रात उसने शुक्रवार रात पर्ल सोसाइटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.’
पुलिस क्या कर रही है?
मृतक की पत्नी नेहा रावत, सास शांति रावत, ससुर वीर सिंह रावत और नेहा के भाइयों आशीष और अमित रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. भूपानी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संग्राम दहिया ने बताया, ‘हम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं.’
हेल्पलाइन
अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है, तो इनमें से किसी भी हेल्पलाइन पर कॉल करें: आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता), मानसिक स्वास्थ्य के लिए वांड्रेवाला फाउंडेशन 9999666555 या (help@vandrevalafoundation.com) टीआईएसएस आईकॉल 022-25521111 (सोमवार-शनिवार: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
You may also like

बिहार चुनाव से गायब 'लालू-कर्पूरी स्टाइल': जमीन पर बैठना, 'मुर्दाबाद' पर सड़क पर लेट जाना... अनोखे प्रचर की कला गुम

ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी` फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा





