Jaunpur Latest News: यूपी के जौनपुर में एक महिला पुलिस के पास पहुंची और उसने बताया कि मेरे साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया है. महिला की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल को झकझोर कर देने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए बताया कि उन दरिन्दों ने उसके प्राईवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने का प्रयास किया. इस जघन्य घटना के बाद पीड़िता पुलिस से शिकायत करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय थाने के अंदर पीड़िता को आरोपियों से एक लाख 50 हजार में जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि जब पीड़िता ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो एसपी ने फटकार लगाई और शाहगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके घर के सामने खुटहन के इमामपुर निवासी आरोपी प्रदीप सोनी की आभूषण की दुकान है. पीड़िता का पति नशेड़ी था. आरोपी के साथ घर पर मीट और शराब की पार्टी होती थी. आरोपी ने उसके पति की तबीयत खराब होने और अक्सर घर आने जाने का फायदा उठाया और प्रेमजाल में फंसाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आभूषण व्यवसायी ने विश्वास में लेकर उसका मकान और जमीन दोनों अपने और अपने भाई के नाम करा लिया.
पति की मौत के बाद आरोपी आभूषण व्यवसायी ने पीड़िता से शादी भी कर ली, लेकिन प्रॉपर्टी हथियाने के बाद आरोपी ने महिला को धोखा देते हुए दूसरी शादी कर ली. पीड़िता का आरोप यह भी आरोप है कि घटना के वक्त वह अकेले घर के अंदर सो रही थी. आरोपी आभूषण व्यवसायी ने चार लोगों के साथ उसके घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया.
पास में रखी धारदार कैंची से पीड़िता को डराते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जलाने की कोशिश भी की. पीड़िता ने बताया कि उसे घर खाली करने और किसी से कुछ भी न बताने की धमकी दी गई. गैंगरेप के बाद बेसुध हालत में पड़ी पीड़िता को जब होश आया तो वह आरोपियों के डर से मायके चली गई. मायके वालों से आपबीती बताने के बाद उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने अपने साथ की गई गंभीर अपराध की शाहगंज कोतवाली थाना में जाकर शिकायत की थी. लेकिन पहले पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था. आरोपियों को जब शिकायत की जानकारी हुई तो आरोपी प्रदीप और प्रमोद अपनी बहन लक्ष्मी को लेकर पीड़ित महिला के घर पहुंचे.
आरोपियों ने महिला के घर के अंदर रखा कीमती सामान निकाल लिया और उसके नाबालिग बच्चे को घर से बाहर करके ताला लगा दिया. आरोपी ने पीड़िता से धोखा करके दूसरी शादी कर ली. आरोप है कि दूसरी पत्नी भी फोन पर पीड़िता को गाली देते हुए धमकी देती है. आरोपी से पीड़िता ने 30 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसका ब्याज लगाकर आरोपी अब 22 लाख रुपये मांग रहा था. बेघर होने के बाद पीड़ित महिला परेशान हो गई थी. मामले में पीड़िता जब पुलिस से शिकायत की तो उसकी शिकायत पर शाहगंज कोतवाली पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों के साथ मिलकर उसे ही परेशान करने लगी. कोतवाली थाना में जबरदस्ती अंगूठा लगवाकर सुलहनामा लिखवा दिया गया. वहीं अब जाकर पीड़ित महिला के शिकायत पर पुलिस पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराते हुए मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
You may also like
IPL 2025: साई सुदर्शन ने एक ही मैच में अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं कई रिकॉर्ड
Ration Card Update: e-KYC Mandatory by April 30, New Rules Effective from May 1
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश ι
दोस्त ने फोन से गर्लफ्रेंड की फोटो और वीडियो निकाल उसे भेज करनी चाही बात तो 1वीं का यह लड़का बन गया हथौड़ा किलर!! ι
राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी