SBI FD for Wife: अगर आप शादीशुदा हैं तो आप अपनी पत्नी के नाम निवेश कर ब्याज से अच्छी कमाई कर सकते हैं। तमाम बैंक और Post Office में आप अपनी पत्नी के नाम निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको देश के सबसे बड़े बैंक, SBI में निवेश का विकल्प बता रहा हूं।
आप भारतीय स्टेट बैंक के एफडी में अपनी पत्नी के नाम निवेश कर गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको एसबीआई में 2 साल से लेकर और 3 साल से कम अवधि की एफडी स्कीम बता रहे हैं। इसको बताते की वजह यह है कि इस अवधि की एफडी पर अभी सबसे अधिक 6.45% की दर से ब्याज मिल रहा है। आइए जानते हैं कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम इस एफडी में 35 महीने के लिए 2,00,000 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।
मैच्योरिटी पर 2,41,034 रुपये मिलेंगे
FD Calculator से अगर आप कैलकुलेट करें तो आसानी से आप रिटर्न निकाल सकते हैं। 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर एसबीआई 6.45% की दर से ब्याज दे रहा है। ऐसे में अगर आप 200000 रुपये निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 2,41,034.90 रुपये मिलेंगे। इसमें 41,034.90 रुपये फिक्स रिटर्न होगा जो सरकारी गारंटी के साथ होगा। आपको बता दें कि 5 लाख रुपये तक के एफडी पर सरकारी गारंटी मिलती है।
पत्नी के नाम एफडी कराने के कई फायदे
पत्नी के नाम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने के कई फायदे हैं। अगर आप अपने नाम एफडी करात हैं तो मिलने वाला ब्याज आपकी इनकम में जोड़ दिया है। इस तरअ आपको टैक्स देना पड़ता है। वहीं, अगर एफडी पत्नी के नाम से कराते हैं तो आप टैक्स देने से बच सकते हैं। ऐसा इसलिए कि ज्यादातर महिलाएं या तो लोअर टैक्स ब्रैकेट में आती हैं या हाउसवाइफ होती हैं, जिन पर टैक्स देनदारी नहीं होती।
अगर एफडी से ब्याज एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपये से अधिक है, तो 10% टीडीएस देना होता है। पत्नी की कम इनकम होने पर वह फॉर्म 15G भरकर टीडीएस से बच सकती हैं। आप जॉइंट एफडी कराकर पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाने पर भी टीडीएस और ज्यादा टैक्स से बच सकते हैं।
You may also like
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर` महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका
47 साल की 3 बच्चों की मां ने ये कैसी जींस पहन ली, 1-2 नहीं लगे हैं दर्जनों बटन, कनिका की जैकेट भी है जबरदस्त
16 साल के छात्र के प्यार` में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित देश के महानगरों में आज ये दोनों ईंधनों की कीमतें
पैरों के दर्द का इलाज करा रही थी महिला, एक्स-रे में आया चौंकाने वाला सच, रिपोर्ट देखकर चौंके डॉक्टर