Instagram ‘Rings’ Award 2025: इंस्टाग्राम ने अपने टॉप क्रिएटर्स को सम्मानित करने के लिए एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम Rings अवॉर्ड रखा गया है. इस अवॉर्ड का मकसद पारंपरिक अवॉर्ड शो से अलग हटकर क्रिएटर्स को खास पहचान देना है. इसके तहत 25 विजेताओं को फिजिकल रिंग दी जाएगी, जिसे फैशन डिजाइनर Grace Wales Bonner ने डिजाइन किया है.
कैसा होगा ‘Rings’ अवॉर्ड और क्या मिलेंगे रिवॉर्ड्सइस अवॉर्ड में किसी तरह की कैटेगरी नहीं रखी गई है. चुने गए 25 क्रिएटर्स को रियल रिंग मिलेगी और साथ ही एक डिजिटल रिप्लिका भी मिलेगा जिसे वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल और स्टोरीज पर दिखा सकेंगे. खास बात यह है कि विजेताओं को अपने प्रोफाइल बैकग्राउंड कलर को यूनिक ग्रेडिएंट से कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा. इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहली बार देखने को मिलेगा.
सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटीइंस्टाग्राम के मुताबिक, विजेताओं के चयन में मुख्य फोकस उनकी क्रिएटिविटी और नए आइडिया पेश करने की क्षमता पर होगा. किसी भी तरह की सीमित कैटेगरी नहीं है, यानी अलग-अलग टॉपिक्स और इंटरेस्ट ग्रुप्स के क्रिएटर्स को मौका मिल सकता है. इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जूरी ऐसे क्रिएटर्स को चुनेंगे जो अपनी ऑडियंस से जुड़ने के लिए नए तरीके अपनाते हैं और क्रिएटिव रिस्क लेने से नहीं डरते.
Image-Instagram
जूरी में शामिल दिग्गज और रिजल्ट डेटइस अवॉर्ड की जूरी में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें से ग्रेस वेल्स बोनर, टैलेंट हेड्स एडम मोसेरी, टेक क्रिएटर एमकेबीएचडी, एक्ट्रेस यारा शाहिदी, डायरेक्टर स्पाइक ली, फैशन डिजाइनर मार्क जैकब्स, आर्टिस्ट काव्स, आर्टिस्ट आर्टिस्ट पैट मैकग्राथ और अन्य जाने-माने पर्सनालिटी शामिल हैं। ये सभी हजारों कलाकारों में से टॉप 25 ग्रैन्यूल का चयन करेंगे। इस अवार्ड की घोषणा 16 अक्टूबर 2025 को की जाएगी.
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा