आज के समय में महिलाओं का बांझपन एक आम समस्या है. कई महिलाएं बहुत आसानी से गर्भवती हो जाती है जबकि कई महिलाओं को गर्भधारण करने में समय लगता है या कई महिलाओं को ताउम्र मां बनने का सुख नहीं मिल पता है. हालांकि हम आपको यह कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे कि इनफर्टिलिटी काे दूर कर प्रेगनेंट हों में आपको काफी मदद मिलेगी.
यदि आप भी मां बनने की चाहत रखती है और आपको इसमें किसी प्रकार की दिक्क्त हो रही है या इनफर्टिलिटी के कारण कंसीव करने में समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इन नुस्खों को जरूर आजमाए जिससे कि आपको काफी हद तक फ़ायदा मिलेगा और आपकी फर्टिलिटी पॉवर को इससे मजबूती मिल सकती है.
ये है फर्टिलिटी काे बढ़ाने वाले कारगर नुस्खे…
महिलाओं की फर्टिलिटी पॉवर को नागकेसर के इस्तेमाल से मजबूती मिल सकती है. पहले आपको बता दें कि, नागकेसर एक फूल है. यह महिलाओं की मासिकचक्र से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करने में सक्षम है. नागकेसर असंतुलित हुए वात दोष को ठीक करता है. गौरतलब है कि फर्टिलिटी से संबंधित समस्या का प्रमुख कारण वात दोष में असंतुलन माना जाता है.
नागकेसर मानव शरीर में एक एंटीऑक्सीडेंट के रुप में काम करता है. या तो सीधे इसके फूल का उपयोग किया जा सकता है या फिर बाजार से आप इसका पाउडर भी खरीद कर ला सकते हैं. नागकेसर मानव शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है. साथ ही आपको बता दें कि, नागकेसर शरीर की सूजन को भी दूर करने का काम करता है.
गौरतलब है कि महिलाओं के शरीर में मौजूद सूजन के चलते उन्हें प्रेगनेंट होने में दिक्कत होती है ऐसे में यह सूजन को भी ठीक कर देता है. लीवर को ठीक रखने में भी यह औषधि कारगर है. बता दें कि, फर्टिलिटी के लिए लिवर का ठीक होना भी बेहद जरूरी माना जाता है.
इस तरह करे नागकेसर का उपयोग…
अब ये तो हो गई नागकेसर के द्वारा मिलने वाले फायदों के बारे में बात अब जरा इसका उपयोग कैसे किया जाए इसके बारे में भी जान लीजिए. नागकेसर के पाउडर को या तो आप पहले खा लें और फिर पानी पी लें या पाने एमए घोलकर भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
जिन महिलाओं में इस तरह की समस्यांए वे लगातार 7 दिनों तक नाश्ते के बाद पीला नागकेसर का पाउडर, एक चम्मच नागकेसर का पाउडर और एक गिलास गुनगुना पानी का सेवन करें.
सुपारी और दूध के साथ भी कर सकते हैं सेवन…
नागकेसर का उपयोग सुपारी और दूध के साथ भी किया जा सकता है. सुपारी और नागकेसर को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें. दोनों को मिक्स कर हर दिन रिश्ते के बाद एक चम्मच की मात्रा में सेवन करें और फिर एक गिलास दूध पी लें. गौरतलब है कि इस नुस्खे को पीरियड्स खत्म होने के बाद पहले दिन से लेकर अगले सात दिनों तक उपयोग करना है.
You may also like
तूफानी शतक से चूक पर भी ऋचा घोष ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में मचा दी सनसनी
ICC Women's WC 2025: ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में ठोके 94 रन, Team India ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य
Maruti को मिली कड़ी टक्कर! Tata Nexon ने मचाया धमाल, देखें सितंबर की टॉप 10 सेलिंग कारें
क्या बिग बॉस 19 में Malti Chahar और Tanya Mittal के बीच हुआ बड़ा विवाद? जानें पूरी कहानी!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा` फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण