नई दिल्ली: आजकल हम प्रेम संबंधों के कई मामले सुनते हैं और प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती. लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. कानपुर में एक दादी अपने 30 साल के प्रेमी के साथ भाग गई. दादी की सास और उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सबसे बड़ी बात यह है कि परिजनों के अनुसार यह दूसरी बार है जब दादी किसी के साथ भागी हैं।
दूसरी बार भाग चुकी बुढ़ियाकानपुर के पी रोड पर एक फूल व्यापारी अपनी मां, पत्नी और तीन बेटों के साथ रहता है. एक बेटे का बेटा भी हो गया है. व्यापारी और उसकी पत्नी दोनों दादा-दादी बन गए हैं. व्यापारी के मुताबिक उसकी पत्नी (अमित) नाम के लड़के के साथ फरार हो गई है. काफी तलाश के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भागी है उसकी उम्र महज 30 साल है. परिजनों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब महिला भागी है. आठ साल पहले भी वह एक युवक के साथ भाग चुकी थी.
परिजनों ने दर्ज की शिकायतबता दें कि भागी हुई महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह घरेलू विवाद है. इसे पारिवारिक स्तर पर सुलझाना बेहतर होगा. महिला के बेटों का कहना है कि उनकी मां दादी बन चुकी हैं, फिर भी वह उनके पिता को पीटती हैं. वह उसे छोड़ने के लिए कहती है. पड़ोसियों का कहना है कि फूल व्यापारी बहुत ज्यादा शराब पीता है. इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि महिला आठ साल पहले भाग गई थी. महिला की सास का कहना है कि अब वह किसी भी हालत में महिला को घर में घुसने नहीं देगी. अगर उसे तलाक चाहिए तो वह उसे दिलवा देगी. इस तरह की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
राजस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को आयोजित! आवेदन प्रक्रिया शुरू; 15 मई तक बिना लेट फीस, 18 मई तक लेट फीस के साथ मौका
सुंदर पत्नी बनी पति के लिए मुसीबत, शादी के 3 दिन बाद उठाया ये कदम ˠ
Operation Sindoor : पाकिस्तान की ओर से हमले और भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब; ये हैं अब तक के महत्वपूर्ण घटनाक्रम…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया और उसके मां-भाई को मिली जमानत, बेंगलुरू कोर्ट ने दी राहतˎ “ ˛
भारत ने पाकिस्तान को दिया हमलों का कड़ा जवाब, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे