राजस्थान के अजमेर में एक मुस्लिम पिता और बेटे से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम पिता और बेटे ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।
राजस्थान के अजमेर में एक मुस्लिम पिता और बेटे ने धर्म परिवर्तन किया है। ये दोनों लोग एक मौलवी से पीड़ित थे, जिस वजह से इन्होंने ये कदम उठाया। मुस्लिम पिता और पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। धर्म परिवर्तन करने के बाद शरीफ खान शुभम अग्रवाल बन गए और उनका बेटा अमन खान, अमन अग्रवाल बन गया।
अजमेर में मौलवी से परेशान पिता-पुत्र ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वह सनातनी बन गए हैं। हिन्दू धर्म अपनाने वाले पिता-पुत्र खानपुरा अजमेर के पूर्व निवासी हैं, जो अब सुभाष नगर अजमेर में रहते हैं। सुभाष नगर निवासी शरीफ खान शुभम अग्रवाल बन गए हैं और उनके बेटे अमन खान, अमन अग्रवाल बन गए हैं।
शरीफ खान से शुभम अग्रवाल बने शख्स ने क्रिश्चियन गंज स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सनातन धर्म अपनाया। शुभम अग्रवाल का कहना है कि मैंने हिन्दू धर्म और लोगों से प्रभावित होकर सनातन धर्म अपनाया है और अब मैं रोजाना पूजा अर्चना के साथ भक्ति भाव का पाठ पढ़ूंगा।
उसने कहा कि हिंदू धर्म से पहले भी जुड़े हैं और हिन्दू धर्म के लोग मददगार होते हैं। यही सोचकर मैंने सनातन धर्म अपना लिया। मेरे पुत्र ने भी मेरे साथ सनातन धर्म अपना लिया है, जबकि मेरी पुत्री अपनी मां के साथ है। हम दोनों पिता- पुत्र सनातन धर्म अपनाकर बहुत खुश हैं।
पंडित आनंद पुरोहित ने बताया कि शुभम अग्रवाल और उसका बेटा अमन अग्रवाल आज मेरे पास आए, जो पिछले 6 महीने से पीड़ित थे। इनकी सनातन धर्म में वापसी होनी थी। इनका विधि विधान से पूजन-हवन करवाकर इनकी दोबारा सनातन धर्म में वापसी करवाई है।
You may also like
PayPal Launches Rewards Programme for PYUSD Stablecoin Holders to Drive Web3 Adoption
पहलगाम आतंकी हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता पर गंभीर सवाल उठाता है-मीर
देश के लोग इस गलतफहमी में न रहें कि कश्मीरी उनके दुश्मन हैं-मुख्यमंत्री
युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ♩