नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी (NIA) की कस्टडी में पूछताछ का सामना कर रहे आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 मुंबई हमलों से ठीक पहले यूपी स्थित हापुड़ गया था. इस यात्रा के संबंध में एनआईए ने राणा से कई सवाल दागे. जिसके जवाब में उसने बताया है कि राणा की पत्नी की बहन हापुड़ में अपने पति के साथ रहती है. नवंबर 2008 में हमले से पहले वह अपनी पत्नी समरोज राणा के साथ हापुड़ गया था.
हमले से पहले राणा हापुड़ गया थातहव्वुर राणा के साढ़ू एडवोकेट अकबर अली के मुताबिक नवंबर 2008 में पति और पत्नी दोनों आये थे, वो उनके रिश्तेदार हैं. बकौल अकबर अली उनकी पत्नी की बहन से राणा की शादी हुई है. तहव्वुर राणा से मिलने वह भी साल 1985 में पाकिस्तान गये थे. अकबर अली बताते हैं कि नवंबर 2008 में यूपी आने के बाद उनकी कभी तहव्वुर राणा से मुलाकात नहीं हुई.
राणा रात 10 बजे अपने साढ़ू के घर पहुंचा था और सुबह आगरा के लिए निकल गया था. अकबर अली भी बताते हैं कि NIA ने इसको लेकर उनसे पहले पूछताछ की थी. उन्हें जांच एजेंसी को सब कुछ बताया. बाद में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई थी.
तहव्वुर बोलेगा ISI की पोल खोलेगातहव्वुर राणा के भारत के कब्जे में आने के साथ ही पाकिस्तान की चूलें हिल गई है. ISI को यह खौफ सता रहा है कि ना जाने कौन-कौन से राज तहव्वुर राणा भारतीय जांच एजेंसियों के सामने खोलेगा. पाकिस्तान इस समय अंदरुनी समस्याओं से जूझ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन भारत से मिल गया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम कर सके.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. वह कह रहे हैं कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागरिक नहीं है. उसकी कनाडाई नागरिकता के स्पष्ट प्रमाण है. उनकी चिंता है कि कैसे आईएसआई को बचाया जाए लिहाजा उन्होंने जांच शुरू होने से पहले ही साजिश रचने वाली एजेंसी को क्लीनचिट दे दी है.
यह भी पढ़ें-
You may also like
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ㆁ
अनूपपुर: जिले भर में रहीं हनुमान प्रकट्योत्सव की धूम, निकाली गई शोभायात्रा#Draft: Add Your Title
OYO में रूम बुक करके कपल्स करते थे 'वो वाला' काम, जब दरवाजा खुला तो STF का ठनका माथा, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग!! ㆁ
चीन के साथ ट्रंप के 'टैरिफ़ वॉर' का फ़ायदा क्या भारत उठा सकता है?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… ㆁ