नई दिल्ली, 12 अप्रैल . घरेलू स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह भी फंडिंग की गति जारी रखी, जिसमें 24 न्यू-एज कंपनियों ने 180 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए.
फिनटेक सबसे अधिक फंडिंग वाला सेक्टर बना रहा. इस सप्ताह छह ग्रोथ-स्टेज और 13 शुरुआती चरण के सौदे हुए.
सबसे बड़े ग्रोथ-स्टेज सौदों में, डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी ‘जसपे’ ने केदारा कैपिटल के नेतृत्व में अपने सीरीज-डी राउंड में 60 मिलियन डॉलर हासिल किए, जिसमें मौजूदा निवेशकों सॉफ्टबैंक और एक्सेल की भागीदारी थी.
एक दूसरी डिजिटल पेमेंट कंपनी ‘ईजबज’ ने बेसेमर वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में फंडिंग राउंड में 30 मिलियन डॉलर जुटाए.
घरेलू वियरेबल्स ब्रांड ‘नॉइज’ ने यूएस-बेस्ड ऑडियो उपकरण दिग्गज बोस कॉरपोरेशन से 20 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की, जो इसका दूसरा निवेश दौर था.
शुरुआती चरण के सौदों में, क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप ‘जिंडस’ ने 10 मिलियन डॉलर के सीरीज-ए राउंड के साथ बढ़त हासिल की.
पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग लगभग 246.87 मिलियन डॉलर रही, जिसमें प्रति सप्ताह 24 सौदे हुए.
इस बीच, अर्बन कंपनी बोर्ड ने आईपीओ के जरिए 528 करोड़ रुपये के प्राथमिक फंड जुटाने को मंजूरी दे दी और वियरेबल ब्रांड ‘बोट’ ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया.
2025 की पहली तिमाही में फिनटेक सेक्टर के लिए जुटाए गए फंड के मामले में अमेरिका और यूके के बाद भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर था.
जनवरी-मार्च की अवधि में लेट-स्टेज फंडिंग में 47 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 2024 की चौथी तिमाही में जुटाए गए 154 मिलियन डॉलर की तुलना में 227 मिलियन डॉलर हो गई. यह एक प्रमुख मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन की रिपोर्ट में कहा गया है.
इस साल की पहली तिमाही में कुल 366 मिलियन डॉलर की फंडिंग हुई. मार्च तिमाही का सबसे ज्यादा फंडिंग वाला महीना रहा, जिसमें 187 मिलियन डॉलर जुटाए गए, जो कुल फंड का 51 प्रतिशत था.
जनवरी-मार्च तिमाही में 10 अधिग्रहण हुए, जो 2024 की पहली तिमाही और 2024 की चौथी तिमाही में क्रमशः 6 और 5 अधिग्रहणों की तुलना में 67 प्रतिशत और 100 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
पहली तिमाही के दौरान जुटाई गई कुल फिनटेक फंडिंग में बेंगलुरु अग्रणी रहा, जिसके बाद गुरुग्राम और मुंबई का स्थान रहा.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ㆁ
जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीदों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि
खाबी लामे: सोशल मीडिया से गायब, अब एक्टिंग में कर रहे हैं कदम
सीडीएलयू में समारोह के अंदर 350 विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व खिलाड़ियों को किया सम्मानित
LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल