Mumbai , 20 अगस्त . बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, वे एक्टर नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. किंग खान के फैंस इसका इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे.
इस सीरीज में फेमस बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भी हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दी है.
इसे शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, “परदा गिरने का इंतजार कर रहे हो? ये शो परदा फाड़कर आ रहा है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आज शाम को आएगा.”
इस पोस्ट के साथ बॉबी देओल ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वे सेंटर में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस पोस्टर में राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, लक्ष्य लालवानी, साहिर बांबा और गौतमी कपूर जैसे स्टार भी दिख रहे हैं.
Tuesday को शाहरुख खान का अपने बेटे संग एक वीडियो भी जारी किया गया था. इस वीडियो को नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रीव्यू अभी बाकी है मेरे दोस्त, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू कल जारी किया जाएगा.’
वीडियो में शाहरुख खान और आर्यन खान दोनों नजर आ रहे हैं. पहले शाहरुख आते हैं और कहते हैं, ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है,’ और बाद में आर्यन कहते हैं, ‘लेकिन शो तो अब शुरू होगा.’ इसके बाद सीरीज से जुड़े किरदारों की झलक दिखाई देती है.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज को लिखा भी है. इस शो में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, ग्लैमर और गपशप को लोगों के सामने पेश किया जाएगा. इसका प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और कई अन्य कलाकारों के भी कैमियो होंगे.
–
जेपी/एएस
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन पांच आवासीय योजनाओं से पूरा होगा खुद के घर का सपना
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र आज
संसद का मानसून सत्र आज समाप्त होगा
मोहम्मद रिजवान का बड़ा फैसला, पाकिस्तान Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांपˈ को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते