Next Story
Newszop

मदर्स डे पर काजल, नुसरत समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी बधाई, कहा- 'आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी वजह से'

Send Push

मुंबई, 11 मई . मां वह पहली इंसान होती है जिससे हम जीवन में जुड़ते हैं. हमारे जीवन में चाहे उतार-चढ़ाव हों या सफलता की ऊंचाइयां, मां हमेशा एक मजबूत स्तंभ की तरह हमारे साथ खड़ी रहती हैं. मदर्स डे के मौके पर लोग अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रहे हैं. अपने दिल की बात तस्वीरों, पोस्ट और वीडियोज के जरिए जाहिर करते हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी इस दिन को खास बनाने में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां के प्रति प्रेम और आभार जताते हुए पोस्ट शेयर किए, जिनमें सिर्फ भावनाएं ही नहीं बल्कि प्रेरणा भी झलकती है.

‘सिंघम’ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, ”दो सुनहरे दिल, बहुत मजबूत और बुद्धिमान, कोमल हाथों और प्यार भरी आंखों के साथ. एक ने मुझे जीवन दिया, सबसे सच्ची शुरुआत, दूसरी ने दिल से मेरा स्वागत किया. आप दोनों ने अपने-अपने तरीके से प्यार दिखाया है, हर कदम पर, चाहे कुछ भी हो. आपकी ताकत, आपकी ममता, आपका पोषण करने वाला स्पर्श, मैं जो भी हूं, वह बहुत कुछ की वजह से हूं. इसलिए इस दिन, मैं आपको नमन करती हूं, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और प्यार. दोनों मांओं को दिल से प्यार करती हूं. मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं.”

वहीं, नीलम कोठारी ने परिवार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी मदर्स डे, आई लव यू मम्मी.”

नुसरत भरूचा ने अपनी मां के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका क्यूट सा बचपन नजर आ रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ”पहले दिन से लेकर अब तक, यह एक ऐसा बंधन है जो किसी और जैसा नहीं है! मेरा होने के लिए धन्यवाद, हैप्पी मदर्स डे मां.”

रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां कुलविंदर सिंह और सास पूजा भगनानी की फोटोज शेयर कीं और लिखा, ”दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे… मेरी मां को – मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी जिंदगी की सबसे मजबूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को भी, एक शख्स को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत मां हैं. हैप्पी मदर्स डे.”

पीके/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now