New Delhi, 16 अक्टूबर . भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने Thursday को घोषणा की कि सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी उप-चुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. यह प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चली.
चुनाव आयोग ने बताया कि यह रेंडमाइजेशन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अधिकृत Political दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) की तरफ से ईवीएम प्रबंधन प्रणाली के जरिए किया गया. रेंडमाइजेशन के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट की बीट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
आयोग के अनुसार, बडगाम विधानसभा क्षेत्र में 173 मतदान केंद्र, 276 बीट यूनिट (बीयू), 276 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 276 वीवीपैट मशीनें हैं. 77-नगरोटा में 150 मतदान केंद्र, 240 बीयू, 240 सीयू और 240 वीवीपैट मशीनें हैं. 71-नुआपाड़ा में 358 मतदान केंद्र, 572 बीयू, 572 सीयू और 608 वीवीपैट हैं. 45-घाटशिला में 300 मतदान केंद्र, 390 बीयू, 390 सीयू और 420 वीवीपैट हैं. 61-जुबली हिल्स में 407 मतदान केंद्र, 569 बीयू, 569 सीयू और 610 वीवीपैट मशीनें हैं. 21-तरनतारन में 222 मतदान केंद्र, 266 बीयू, 266 सीयू और 288 वीवीपैट मशीनें हैं. 02-डम्पा में 41 मतदान केंद्र, 82 बीयू, 82 सीयू और 82 वीवीपैट हैं. 193-अंता में 268 मतदान केंद्र, 348 बीयू, 348 सीयू और 375 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं.
चुनाव आयोग ने कहा कि यह रेंडमाइजेशन सूची सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय Political दलों के प्रतिनिधियों के साथ शेयर की गई है. इसके अलावा, सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा.
आयोग ने यह भी बताया कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के बाद, पहली रेंडमाइजेशन की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ भी शेयर की जाएगी.
बता दें कि 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की गई है. इन विधानसभा क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, Rajasthan का अंता, Jharkhand का घाटशिला, तेलंगाना का जुबली हिल्स, पंजाब का तरनतारन, मिजोरम का डम्पा और Odisha का नुआपाड़ा शामिल है.
जम्मू-कश्मीर और Odisha के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है, जबकि Jharkhand, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और Rajasthan के लिए आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है. इन सीटों के उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी.
–
डीसीएच/डीकेपी
You may also like
उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहेगा प्रदेश का कोई भी छात्रः सीएम योगी आदित्यनाथ
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुए` बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
Diwali Deal हो तो ऐसी, Redmi Note 14 Pro Plus के साथ फ्री मिल रहे 4,999 रुपए वाले Earbuds
सरकार घुसपैठियों को करेगी देश से बाहर, चाहें वे किसी धर्म के हों: प्रवीण खंडेलवाल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई PM टोनी एबॉट बोले भारत 21वीं सदी का नेतृत्व करेगा