Bengaluru, 12 अक्टूबर . कर्नाटक भाजपा के प्रदेश महासचिव पी. राजीव ने Chief Minister से संविधान विरोधी पत्र लिखने के लिए प्रियांक खड़गे को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रियांक खड़गे यह साबित करें कि किस तरह का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश की एकता और संविधान की मंशा के विरुद्ध नकारात्मक विचार फैलाए जा रहे हैं. उन्हें यह साबित करना चाहिए कि क्या नकारात्मक विचार फैलाए गए हैं. उन्होंने मांग की कि उनको तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.
दरअसल, कर्नाटक Government में मंत्री प्रियांक खड़गे ने Chief Minister सिद्दारमैया को पत्र लिखकर राज्य के Governmentी परिसरों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यह पत्र 4 अक्टूबर को लिखा गया था, जिसे अब सीएम मीडिया टीम ने सार्वजनिक किया है.
प्रियांक खड़गे ने पत्र में लिखा, “जब समाज में नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतें सिर उठाती हैं, तो हमारे संविधान के मूल सिद्धांत (एकता, समानता और अखंडता) हमें उन्हें रोकने का अधिकार देते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की शाखाएं Governmentी और अर्ध-Governmentी स्कूलों, सार्वजनिक मैदानों, मंदिरों, पार्कों और पुरातत्व विभाग के स्थलों में चल रही हैं. यहां बिना Police अनुमति के आक्रामक प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों और युवाओं के मन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.
उन्होंने आगे लिखा, “देश के बच्चों, युवाओं और समाज के मानसिक स्वास्थ्य और विकास के हित में आरएसएस की सभी गतिविधियों को Governmentी परिसरों में प्रतिबंधित किया जाए.”
वहीं, इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “प्रियांक खड़गे ऐसे पत्र लिखने वाले कौन होते हैं? आरएसएस पर बोलने या टिप्पणी करने से पहले उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान को समझना चाहिए. कांग्रेस Government के दौरान भारत-चीन युद्ध में भूमिका के लिए आरएसएस की सराहना की गई थी और उसे गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. प्रियांक खड़गे को यह समझना चाहिए.”
विजयेंद्र ने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते प्रियांक खड़गे को आरएसएस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्र गुलबर्गा के विकास पर ध्यान देना चाहिए.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान
पश्चिम बंगाल : नदिया के ग्रामीणों को मिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ, साझा किए अनुभव
Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट
सेहत के लिए अहम है अखरोट खाने का वक्त, जानिए कब लें ये सुपरफूड
दिवाली की सफाई: घर चमका लिया, पर सीढ़ियों को तो नहीं भूल गए? जानिए इन्हें 'नए जैसा' बनाने का सबसे आसान तरीका