चेन्नई, 9 सितंबर . दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता तेजा सज्जा बहुत जल्द फिल्म ‘मिराई’ में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी कई बातें पहली बार दर्शकों के साथ शेयर की.
उन्होंने फिल्म के बजट से लेकर हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में शूट किए गए सीन्स पर खुलकर बात की.
तेजा सज्जा ने से कहा, “हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है. अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन, निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था. उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया. वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं.”
तेजा सज्जा ने बताया कि टीम ने लागत कम करने के लिए कुशलता से शूटिंग की. निर्देशक ने सभी बाहरी दृश्यों की शूटिंग के दौरान केवल प्राकृतिक रोशनी का ही इस्तेमाल किया.
उन्होंने आगे कहा, “किसी भी आउटडोर शॉट के लिए एक भी लाइट का इस्तेमाल नहीं किया गया. सब कुछ प्राकृतिक रोशनी में शूट हुआ है. कार्तिक प्राकृतिक रोशनी का बेहतरीन इस्तेमाल करने में माहिर हैं. हमने ऐसी जगहों पर शूटिंग की, जहां अधिक लोगों और सामानों के साथ शूट नहीं कर सकते थे. हमने तीन दिन हिमालय में शूटिंग की. हमें जो भी उपलब्ध था, उसी में काम चलाना पड़ा.”
फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए तेजा सज्जा ने कहा, “हमने फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग हिमालय में की है. वहां का तापमान जमा देने वाला था. तापमान माइनस 18 डिग्री तक पहुंच जाता था.”
बता दें कि ‘मिराई’ में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है. ‘मिराई’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म को 8 भाषाओं में बनाया गया है. इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं