अगली ख़बर
Newszop

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार: आशुतोष वर्मा

Send Push

Lucknow, 5 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की प्रस्तावित ‘सुझाव यात्रा’ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 20 साल से सत्ता में रहने के बाद अब सुझाव लेने की बात बेमानी है. वर्मा ने दावा किया कि बिहार में भाजपा हार की कगार पर है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की Government बनने जा रही है.

से बातचीत में सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि 20 साल से बिहार में डबल इंजन की Government है, फिर सुझाव किससे ले रहे हैं? बड़े-बड़े कैबिनेट मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. भाजपा बिहार का चुनाव लगभग हार चुकी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की Government बनने वाली है.

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर देश की छवि विदेशों में खराब करने का आरोप लगाने पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि जिन पर दो-दो वोटर कार्ड रखने का आरोप है, उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने की जरूरत नहीं.

विजय सिन्हा की उम्र को लेकर भी घपला है. वे डिप्टी सीएम रहते ऐसी हरकत करते हैं. राहुल गांधी जिस यूनिवर्सिटी में गए, वे उसका नाम भी नहीं बता पाएंगे. भाजपा ने बिहार को गर्त में धकेल दिया है. जनता उन्हें सजा देगी.

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान जायसवाल दे रहे हैं या जदयू, क्योंकि 2005 में लगातार जदयू कहती आ रही है कि वह बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. जायसवाल में हिम्मत हो तो कहें कि नीतीश कुमार हमारा Chief Minister चेहरा नहीं होंगे. अगले दिन उनकी कुर्सी चली जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. नीतीश कुमार को जिताने के लिए सब लगे हैं. अगर वे हारते हैं तो केंद्र से भाजपा की Government गिर जाएगी.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर आशुतोष वर्मा ने कहा कि केजरीवाल पहले भी दिल्ली में अलग चुनाव लड़ चुके हैं. वे दिखाना चाहते हैं कि वे इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं. अगर भाजपा को हराना है तो मजबूत गठबंधन जरूरी है. गोवा में पहले भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन जीत नहीं मिली. भाजपा को हटाने के लिए इंडिया ब्लॉक के साथ रहना होगा.

एनसीआरबी द्वारा कोलकाता को सबसे सुरक्षित शहर बताने पर भाजपा के आरोपों पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा बताए कि एनसीआरबी का डाटा कहां से आता है? सबसे ज्यादा अपराध की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश से आई है, लेकिन भाजपा इसे कभी नहीं बताएगी. 50 फीसदी मामले तो दर्ज ही नहीं होते.

लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक मामले में आशुतोष वर्मा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सोनम वांगचुक को जेल में डाला गया, जबकि राम रहीम जैसे लोग पैरोल पर बाहर आ जाते हैं. यह Government की पक्षपातपूर्ण नीति को दर्शाता है.

राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘निष्पक्ष चुनाव’ की उम्मीद वाले बयान पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि वोट चोरी के बाद हम निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं मान सकते हैं, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर लोकतंत्र बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है. हमें वर्तमान चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं, लेकिन जनता इतना वोट दे कि भाजपा और उनकी बी-टीम की तरह काम करने वाला आयोग मैनिपुलेशन न कर पाए. बिहार में इंडिया गठबंधन को निष्पक्ष और स्पष्ट जनादेश मिलेगा.

‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध के मुद्दे पर सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर क्या कर रहा है? ऐसी स्थिति में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बनेंगे? Government को तुरंत उच्चस्तरीय बैठक कर कार्रवाई करनी चाहिए.

बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद जनता के प्रतिनिधि होते हैं. अगर वे जनता से मुलाकात करना चाहते हैं तो इसे कैसे रोका जा सकता है?

डीकेएम/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें