बीदर, 14 अक्टूबर . लोकायुक्त Police ने Tuesday सुबह एक Governmentी अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की. कृषि विभाग के सहायक निदेशक धूलप्पा होसले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने उनके चार ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों के आधार पर की गई. छापेमारी Police अधीक्षक सिद्धाराजू के मार्गदर्शन और Police उपाधीक्षक हनुमंतराय के नेतृत्व में हुई.
धूलप्पा होसले, जो औरद में कृषि विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उनके तीन घरों और एक कार्यालय पर छापे मारे गए. इन ठिकानों में शामिल हैं: भालकी तालुका के करादयाल में उनका आवास, कमलनगर तालुका के मुधोल में उनका दूसरा घर, औरद में कृषि विभाग का कार्यालय और बीदर शहर की गुरु नानक कॉलोनी में उनका तीसरा आवास. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने इन जगहों पर गहन जांच की और संदिग्ध दस्तावेजों व संपत्ति की जानकारी जुटाई.
लोकायुक्त Police का दावा है कि धूलप्पा होसले के पास उनकी आय से अधिक संपत्ति पाई गई है, जिसकी जांच अब आगे बढ़ाई जाएगी. इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश गया है. छापेमारी सुबह के समय शुरू हुई ताकि कोई सबूत नष्ट न हो सके. Police ने बताया कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है.
धूलप्पा होसले के खिलाफ यह कार्रवाई उनके लंबे समय से चली आ रही शिकायतों के बाद हुई, जिसमें उनके संपत्ति संग्रह पर सवाल उठाए गए थे. लोकायुक्त Police ने कहा कि वे इस मामले में सभी पहलुओं की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
बता दें कि लोगों के बीच में इस कार्रवाई की चर्चा है और कई लोग इसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम बता रहे हैं.
–
एसएचके/एएस
You may also like
कोटा में शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, चार घंटे तक चला हंगामा
उदयपुर आधे शहर में 15 अक्टूबर को बिजली कटौती, दीपावली तैयारियों पर असर
मिस्र में ट्रंप ने कई नेताओं को छोड़ अर्दोआन को इतनी अहमियत क्यों दी
नोएडा से भी बड़ा एक और शहर बसने जा रहा है! 80 गाँव होंगे शामिल, बदल जाएगी NCR की तस्वीर
अजमेर में बंजारों के डेरे पर हमला, दो बहनों की पिकअप से कुचलकर हत्या, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार