New Delhi, 12 अक्टूबर . केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता केवल एक किताब नहीं है, बल्कि जीवन को सही से जीने का एक मार्गदर्शन है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में उद्गार मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से 15 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और 15000 युवा जब एक साथ सत्य सनातन और संस्कृति की आवाज बने तो हर तरफ हरे कृष्णा के जयकारों ने पूरे स्टेडियम को भक्ति भाव से भर दिया.
इस्कॉन इंडिया यूथ काउंसिल द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का विषय ‘संस्कृति और कल्याण का उत्सव’ है, जिसकी इस बार की थीम ‘सुसंस्कृत युवा – सुगुण भारत, स्वस्थ युवा – सशक्त भारत’ है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा कि आज इस्कॉन द्वारा आयोजित युवा महोत्सव उद्गार में सम्मलित हुआ और वहां उपस्थित 15,000 से अधिक युवा साथियों को संबोधित किया.
मुझे बताते हुए खुशी है कि इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति के विरुद्ध अभियान में 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक शपथ लेने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि युवाशक्ति के हाथ में देश का भविष्य है. वह शक्ति ही है जो किसी को अर्जुन तो किसी को दुर्योधन बना देती है. Union Minister ने कहा कि जब किसी की शक्ति सदाचार की तरफ बढ़ जाती है तो वह उसको अर्जुन बना देती है और जब दुराचर की तरफ बढ़ती है तो वह उसको दुर्योधन बना देती है. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र ही हमें हमारी शक्ति का बोध कराते हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?