New Delhi, 21 सितंबर . भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रैली में Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने राजद और इंडी गठबंधन को अराजकता, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का पर्याय बताया और कहा कि उनका एजेंडा रोजगार नहीं है, बल्कि गालियां और व्यक्तिगत हमले ही उनके हथियार हैं.
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने से बातचीत में कहा, “राजद, इंडी गठबंधन और दूसरी पार्टियां सिर्फ अराजकता, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की पहचान बन गई हैं. उनके पास विकास या रोजगार के लिए कोई एजेंडा नहीं है. उनका एकमात्र एजेंडा भाई-भतीजावाद और Prime Minister और उनके परिवार को गाली देना है. जितनी वो गाली दे रहे हैं, बिहार की जनता यह सब देख रही है.”
Prime Minister Narendra Modi के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा नेता वल्लभ ने कहा, “जब भी Prime Minister देश को संबोधित करते हैं, तो वे देश को एक नई दिशा देते हैं. कल से नई GST दरें लागू हो रही हैं. सिगरेट, गुटखा और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स को छोड़ दें तो अधिकांश वस्तुओं के दाम इन नई दरों से कम होंगे. मैं नहीं जानता कि पीएम मोदी किस मुद्दे पर देश के सामने अपनी बात रखेंगे, लेकिन पूरे देश को उनके संबोधन का इंतजार है. वे देश को जब भी संबोधित करते हैं, नई दिशा देते हैं.”
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को विपक्ष का चेहरा बनाने के प्रयासों पर गौरव वल्लभ ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी अभी तक अपने परिवार में ही नेता नहीं बन पाए हैं. उनके भाई-बहन उन्हें अपना नेता नहीं मानते हैं और मुझे लगता है कि लालू यादव भी आने वाले दिनों में उन्हें नेता नहीं मानेंगे. तेजस्वी से मेरा यही आग्रह है कि बिहार को छोड़िए, पहले अपने घरवालों को ही नेता मानने के लिए मनाएं.”
भाजपा विधायक द्वारा Odisha के स्कूलों में भगवद्गीता के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव पर गौरव वल्लभ ने कहा, “भगवद्गीता पढ़ना और आत्मसात करना गलत नहीं है, क्योंकि इसमें जीवन की हर समस्या का समाधान और मार्गदर्शन है. अगर कोई व्यक्ति भगवद्गीता पढ़ना और समझना चाहता है, तो जीवन जीने की कला आती है और हर जीवन की समस्या का समाधान मिलता है.”
–
एफएम/
You may also like
बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार... 'उनकी भाषा जिहादी आतंकवादी जैसी, मानसिकता है तालिबानी'
जैविक मैन आर.के. सिन्हा की कहानी: कैसे बदली खेती की तस्वीर?
तुम्हें तो सजा भी कम मिलेगी, कर दो अपने पिता की हत्या! AI चैटबॉट ने बेटे को ही हत्या के लिए उकसाया
Navratri 2025: सिर्फ एक फूल, और घर में बरसने लगेगी मां दुर्गा की कृपा
कन्हैयालाल हत्याकांड पर एनआईए की ढिलाई: गहलोत बोले- राज्य पुलिस होती तो छह माह में दिला देते सजा