मुंबई, 7 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पूरे देश का ‘जोश हाई’ है तो पड़ोसी देश में खलबली मची है. भारत में लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार ने पाकिस्तानी स्टार्स को वायरल होने का आइडिया दिया है!
जान कुमार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मनाए जा रहे जश्न के बीच पाकिस्तानी स्टार्स के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- ”जितने भी पाकिस्तान कंटेंट क्रिएटर हैं, इन्फ्लूएंसर हैं और स्टार्स हैं… उनके लिए मेरे पास ‘जनहित में जारी’ एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर अगर आपने जल्दी-जल्दी कंटेंट बनाया, तो आपका अकाउंट बड़ा वायरल हो जाएगा. एक बार टॉपिक देख लो, बाद में मुझे धन्यवाद देना”
ये कहने के बाद वीडियो में सिंदूर की कई तस्वीरें दिखती हैं. आखिर में जान कुमार हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘जान-हित में जारी’
जान कुमार का मजाकिया अंदाज में पाकिस्तानी स्टार्स पर निशाना साधना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स कमेंट्स में लाफ्टर इमोजी डाल रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही इंडियन आर्मी, एयर स्ट्राइक, भारत-पाक वॉर हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है.
भारतीय सेना के एडिश्नल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन के एक्स हैंडल पर मंगलवार देर रात हैशटैग पहलगाम टेरर अटैक के साथ एक पोस्ट शेयर की गई. इसमें इंसाफ हो गया है- ‘जय हिंद’ लिखा गया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर जश्न मनाते लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है कि भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया और पाकिस्तान पर किया गया एयर स्ट्राइक ऐतिहासिक सबक है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
किडनी फेल होने से मौत की कगार पर थी महिला, डॉक्टरों ने भी खड़े किए हाथ, तभी पालतू कुत्ते ने बचाई जान… ˠ
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं ?… ˠ
आईएएस इंटरव्यू के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
जवाब देने में 997% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?… ˠ