New Delhi, 25 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम को Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया.
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया. पूरे देश के 30 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह आयोजन बहुत ही सफल रहा. लगातार दो दिन कार्यक्रम हुए हैं, सब ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की गई है जो मील का पत्थर साबित होगी. हमारी प्रदर्शनी को भी बहुत सराहा जा रहा है. डाक टिकट भी जारी किया गया है.
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में लगी प्रदर्शनी 26 अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी. सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक लोग इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं. इसका समापन 31 अगस्त को होगा.
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के हर नागरिक को इतिहास से परिचित होना चाहिए, क्योंकि यह नागरिक को गौरव देता है. जो सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको साकार किया गया, इसकी जानकारी देश को होनी चाहिए.
सिक्किम के स्पीकर मिंगमा नोरबू शेरपा ने कहा कि हमें दिल्ली आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैं दिल्ली विधानसभा स्पीकर को धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने देश के सभी स्पीकर को कार्यक्रम से जुड़ने का मौका दिया.
Lok Sabha के अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस कक्ष में आज उपस्थित हैं, वो आजादी और देश के लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों का सभागार है. 1925 में ये पहले नेशनल असेंबली का साक्षी रहा है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Asia Cup 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, इस दिग्गज को जोड़ा टीम के साथ
रोज करें दूध के साथ इस चीज का सेवन 15 दिनों में बढ़ जाएगा 10 किलो वजन
अमृतसर में बाढ़ का कहर, घर जलमग्न, हजारों एकड़ फसल बर्बाद
Bihar Crime News : शक में भीड़ ने पति को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी की हालत गंभीर
कोयल बार : कभी पिता बनना चाहते थे वेटलिफ्टर, बेटी ने गोल्ड जीतकर किया सपना पूरा