New Delhi, 1 नवंबर . India के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में एकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए अलग-अलग राज्यों से तीन प्रमुख साइकिल यात्राओं का आयोजन किया गया.
इन यात्राओं का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना और देशभर में एकजुटता का अहसास दिलाना था. इन यात्राओं में पेडल टू प्लांट, कश्मीर टू कन्याकुमारी (केटूके) राइड फॉर यूनिटी और सरदार वल्लभभाई पटेल राइड एकजुट India को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई.
पेडल टू प्लांट की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में पंगसौ पास से हुई, जहां एक शानदार फ्लैग-ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई. इस आयोजन में जाने-माने लोगों, सिक्योरिटी फोर्स और लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे अरुणाचल प्रदेश से Gujarat के मुंद्रा तक की 4,000 किमी की राइड का माहौल बन गया.
इस आयोजन में 51वीं विधानसभा के विधायक लैसम सिमाई, असम राइफल्स के हेडक्वार्टर 25 सेक्टर के कमांडर ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह, 10 असम राइफल्स के कमांडेंट कर्नल अतुल पाराशर और नामपोंग के स्थानीय लोग, सामुदायिक संगठन, और 10 असम राइफल्स के जेसीओ और ओआर मौजूद थे.
इसके बाद एकता की इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, कश्मीर से कन्याकुमारी (केटूके) साइकिलिंग एक्सपीडिशन ‘ए राइड फॉर यूनिटी’ श्रीनगर से एक साथ शुरू हुई. 17 दिनों में 4,480 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह राइड 16 नवंबर को कन्याकुमारी में खत्म होगी.
सरदार वल्लभभाई पटेल राइड ‘आयरन व्हील्स ऑफ यूनिटी’ नामक अभियान का हिस्सा थी. यात्रा Haryana, Rajasthan और Gujarat से होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर खत्म हुई.
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को पौधरोपण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है. इन आयोजनों में केवल एकता ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी सशक्त संदेश दिया गया. यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का भी संदेश दिया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

IND W vs SA W Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज मार जाएंगे बाजी? पढ़ें महिला वर्ल्ड कप फाइनल की पिच रिपोर्ट

14 साल की थी, जंक फूड हाथ नहीं लगाया... सलमान के सामने खुलासा कर रो पड़ीं अशनूर कौर, तान्या को कहा- शर्म करो

'रानी' नाम की कुतिया को इतना पीटा की हो गई घायल, नर्स ने की पुलिस में शिकायत, बाप-बेटा हुए अरेस्ट

टूट गया Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड,Babar Azam पचासा जड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1 बल्लेबाज

अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस क्या भारत को मिल गया है? तालिबान ने दे दिया जवाब, जान लीजिए सच




