Patna,14 अक्टूबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से विधायक गोपाल मंडल Tuesday को सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. इसके बाद, जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे धरने पर बैठ गए.
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी निकल चुका है. लेकिन, अब मौजूदा विधायकों को अपने टिकट कटने का डर सताने लगा है.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि वे सीएम नीतीश कुमार से मिलने और टिकट मांगने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद वे धरने पर बैठ गए.
उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और वर्षों से नीतीश कुमार ही उनके नेता रहे हैं, इसलिए वे उनसे मिलने के लिए आए हैं. लेकिन, उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.
मीडिया से बातचीत के दौरान जदयू विधायक ने कहा कि मैं सुबह 8:30 बजे से यहां इंतजार कर रहा हूं. जब तक मुझे Chief Minister से मिलकर टिकट का भरोसा नहीं मिल जाता, मैं यहीं रहूंगा. उन्होंने जदयू के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कुछ नेता मेरे टिकट को काटने की कोशिश कर रहे हैं और मेरे विरोधी दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं. मैंने हमेशा नीतीश कुमार को अपना नेता माना है और मुझे विश्वास है कि वे मेरे साथ न्याय करेंगे.
मंडल ने कहा कि वे यहां से नहीं उठेंगे, भले ही उन पर लाठी चार्ज हो जाए. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. जदयू पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इस बार कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा.
हालांकि, जदयू विधायक ने अभी यह खुलकर बात नहीं की है कि अगर उन्हें टिकट जदयू से नहीं मिलता है तो वह अगला कदम क्या उठाएंगे. क्या वे निर्दलीय मैदान में जाएंगे या फिर इंडिया ब्लॉक में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक
घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देती हैं मां कामाक्षी, दीपावली के दिन मनाई जाती है खास परंपरा
Health Tips- 40 उम्र के बाद महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये टेस्ट, जानिए इनके बारे में