New Delhi/श्रीकाकुलम, 1 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ के दौरान 9 श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई. पीएमओ ने बताया कि Prime Minister ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
Prime Minister Narendra Modi ने अपने संदेश में कहा, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई मृत्यु से अत्यंत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.”
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से मन अत्यंत दुखी है, जिसमें श्रद्धालुओं की जान चली गई. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को साहस और शक्ति प्रदान करें.”
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में Saturday को एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ मची, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. जानकारी सामने आई कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मची.
–
डीसीएच/
You may also like

रणहौला में घरवालों से झगड़े के बाद नाबालिग लड़की ने खुद को लगाई आग, हुई मौत

फातिमा और विजय वर्मा की 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Harmada accident: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उठी अर्थियां, पिता बोल-बुढ़ापे का सहारा चला गया

वैज्ञानिकों ने बनाया जेल, दांतों की इस दिक्कत से मिलेगी निजात

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज




