आसनसोल, 17 अप्रैल . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का शुक्रवार को दौरा करेगा. उनके इस दौरे के बारे में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बयान दिया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी.
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने से बात करते हुए कहा, “विजया रहाटकर पश्चिम बंगाल आई हैं और मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी, क्योंकि वहां जो हुआ है, वह दंगा नहीं, बल्कि हिंदू नरसंहार है. दंगा तब होता है, जब हिंदू और मुसलमान आपस में भिड़ जाते हैं, लेकिन यह हिंदू-मुसलमानों की लड़ाई नहीं थी, बल्कि वहां एकतरफा हमला था, जिसमें मुसलमानों ने हिंदुओं को निशाना बनाया. हिंदुओं की दुकानों और मंदिरों को जला दिया गया है. 1971 में जिस तरह से बांग्लादेश के हिंदुओं ने पलायन किया था, उसी तरह मुर्शिदाबाद में हिंदू पलायन करके दूसरे राज्यों और जिलों में जा रहे हैं. इसी के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम यहां आई है. हम चाहते हैं कि अच्छी तरह से जांच हो, क्योंकि बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री के रहते कोई अन्य महिला सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए.”
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “बंगाल के आम लोग जानना चाहते हैं कि इस हिंसा के पीछे कौन है. इस मामले की तत्काल एनआईए जांच होनी चाहिए. हमें पूरा भरोसा है कि अदालत एनआईए को इसकी जांच का आदेश देगी.”
अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है. मगर, जिस तरह सोनिया, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने चोरी की है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रहते हुए भी जेल जा सकते हैं तो क्या वे गांधी परिवार के सदस्य होने के कारण गिरफ्तार नहीं होंगे? कानून सबके लिए समान है. अगर उन्होंने कुछ किया है तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'