रायपुर, 18 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार को ‘करप्शन टूरिज्म’ का नाम दिया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं, जिसने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया.
शर्मा ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा, ” कांग्रेस शासन में सीजीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में गरीब और मेहनती युवाओं को दरकिनार कर धनवानों के बच्चों को नौकरी दी जाती थी. उस समय रिजॉर्ट में बैठकर पेपर हल किए जाते थे. ये करप्शन टूरिज्म था.”
उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि सत्ता में आने पर सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराएंगे. अब सीबीआई ने पांच और स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.”
उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि वह अपनी सरकार के दौरान हुए इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है? उन्होंने कहा कि उस समय की व्यवस्था ने न केवल युवाओं का भविष्य छीना, बल्कि सरकारी विभागों को भी बर्बाद किया.
शर्मा ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से नौकरी पाने वाले लोग पूरे सिस्टम को खोखला कर देते हैं, जिससे समाज और देश को नुकसान होता है. सीबीआई की छापेमारी में सामने आया है कि सीजीपीएससी की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. शर्मा ने इसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ विश्वासघात बताया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को जवाब देना होगा कि ऐसी गड़बड़ियां क्यों हुईं? क्या उनकी सरकार के बड़े नेता इस घोटाले में शामिल थे?”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की जांच एजेंसियां गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए काम कर रही हैं, न कि लोगों को डराने के लिए. विजय शर्मा ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार सीजीपीएससी घोटाले की तह तक जाएगी और दोषियों को सजा दिलाएगी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी, ताकि मेहनती युवाओं को उनका हक मिले. इस मामले में सीबीआई की जांच तेज होने से प्रदेश में चर्चा गर्म है. जनता अब यह जानना चाहती है कि इस घोटाले के पीछे कौन-कौन शामिल थे और क्या कार्रवाई होगी.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,चुनाव की तैयारी को लेकर दी जानकारी
सिरमाैर : शादी समाराेह से लाैट रही कार हादसे का शिकार, एक की मौत
प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों पर कुठाराघात कर रही सरकार : मेलाराम
फांसी पर लटकी थी लडकी की लाश, सुसाइड नोट ने खौला दिल दहलाने वाला राज ⑅