सिडनी, 25 अक्टूबर . नीतीश रेड्डी बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में नहीं उतरे हैं. मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रेड्डी के चोटिल होने की पुष्टि की. रेड्डी एडिलेड में दूसरे मैच के दौरान चोटिल हुए थे.
नीतीश रेड्डी की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इस मुकाबले में मौका दिया गया है. कुलदीप पहली बार इस सीरीज में खेल रहे हैं. कुलदीप ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरा था.
इनके अलावा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को India की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, “नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी और इसके बाद वे तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.”
India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद एडिलेड में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने उतरी है.
सिडनी में खेले गए मैच की बात करें, तो यह सीरीज में लगातार तीसरी बार था जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. India ने वनडे फॉर्मेट में लगातार 18वां टॉस गंवाया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टीम की कमान संभालते हुए अपने 10 वनडे मुकाबलों में दूसरी बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
India की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, एडम जांपा, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
–
आरएसजी
You may also like

पहले पत्नी को नशा दिया फिर चालू किया कैमरा और बुला` लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

मीरजापुर : रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव

कुलपति प्रो. डी.सी. राय को केन्द्र सरकार के शीर्ष पैकेजिंग संस्थान ने मानद प्रोफेसर के रूप में किया आमंत्रित

महिला विश्व कप : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, उमा छेत्री करेंगी डेब्यू




