मुंबई, 22 अप्रैल . बॉलीवुड स्टार्स की चमक-धमक भरी लाइफ को देख हर किसी के मन में यह जरूर आता है- ‘वाह! क्या लाइफ है’, लेकिन यह स्टारडम उनकी कई परेशानियों का कारण भी बन जाता है. उन्हें कड़ी सुरक्षा में चलना पड़ता है. कभी वह फैंस की भीड़ से घिर जाते हैं, तो कभी कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे देता है. ऐसी ही जान से मारने की धमकी को लेकर एक्टर टाइगर श्रॉफ सुर्खियों में बने हुए हैं. जब इस बात की खबर मुंबई पुलिस को मिली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि बाद में इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया.
दरअसल, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया, जिसमें पुलिस को बताया गया कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग एक्टर टाइगर श्रॉफ की हत्या करने जा रहे हैं. उनकी हत्या के लिए हथियार और दो लाख की सुपारी भी दी गई है. इस फोन कॉल के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फौरन जांच शुरू कर दी.
जांच में सूचना को गलत पाया गया और पता चला कि यह फोन कॉल 35 वर्षीय मनीष कुमार सुजिंदर सिंह ने की है, जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. खार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
आए दिन अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी मिलती रही है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आता है. इससे पहले सलमान को भी कंट्रोल रूम में इसी तरह की धमकी भरी कॉल आई थी. उन्हें कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. उनके मुंबई स्थित घर में दो बाइक सवारों ने फायरिंग भी की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया.
टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इसके अलावा, उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया. वह अब ‘बागी 4’ की तैयारियों में जुटे हैं.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तोड़समपारा मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली कमाण्डर वेल्ला
मंत्री राम विचार नेताम ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडविया से दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात
वाराणसी में महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ सर्वदलीय प्रतिरोध मार्च
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ι
आरबीआई ने बैंकों के लिए नई एलसीआर गाइडलाइंस जारी की