पटना, 30 अप्रैल . बिहार के पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि पंडारक के दियारा क्षेत्र में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम संबंधित इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय के अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा के उमेश राय के रूप में की गई है.
बताया गया कि ये दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को और खंगाल रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने के प्रयास में है कि इन दोनों का किसी आपराधिक गिरोह से कनेक्शन है या नहीं. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में भी है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा और दर्जनों राउंड कारतूस जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. गोपालगंज जिले में भी मंगलवार को दो अलग-अलग पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की घटनाओं में चार बदमाशों को गोली लगी थी, जिससे वे घायल हो गए. इनमें रंगदारी और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी शामिल हैं. पहली मुठभेड़ मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में हुई, जबकि दूसरी कुचायकोट थाना क्षेत्र के चंवर इलाके में हुई थी.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर कोरिया ने विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग-उन खुश नजर आए
नालंदा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का डीडीसी ने की समीक्षा
आआपा ने केंद्र सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
गायिका नेहा सिंह मामले में मध्यस्थता का दबाव बनाया जा रहा : कवि अभय प्रताप
पशु भगाने खेत जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत