New Delhi, 24 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की ओर से Friday को रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं ने खुशी जताई.
खान मंत्रालय में जियोसाइंटिस्ट के रूप में शामिल हुए भीम चंद गोयल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi से नियुक्ति पत्र मिलना गर्व का विषय है. किसी भी देश को अपना डेमोग्राफिक डिविडेंड का फायदा उठाना बहुत जरूरी है. India की वर्किंग आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे रोजगार मेले इसका फायदा उठाने में मदद करते हैं. इससे विकसित India विजन को साकार करने में मदद मिलेगी.
दिल्ली Police में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विनय फलवारिया ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है. Prime Minister ने हमें यह मौका दिया है. इससे आने वाली युवा पीढ़ी भी प्रोत्साहित होगी. सभी परिवार, गुरुजन और अन्य सभी काफी खुश हैं.
वहीं, एनटीआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पत्र करने वाले मनीष शर्मा ने कहा कि Prime Minister की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन करना एक बहुत अच्छा निर्णय है. इससे युवाओं को विकसित India विजन में योगदान देने का मौका मिल रहा है.
खान मंत्रालय के तहत केमिस्ट पोस्ट पर नियुक्त होने वाले हितेश मौर्या ने कहा कि मेरे लिए यह काफी खुशी का मौका है. रोजगार मेले एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है. इतने बड़े मंच पर आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इससे आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले एक अन्य प्रतिभागी आदित्य सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी थी और इस तरह के कार्यक्रम काफी अच्छे हैं.
17 वां रोजगार मेल देशभर में 40 लोकेशन पर आयोजति किया गया था. इसमें करीब 51,000 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए. पीएम मोदी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
–
एबीएस/
You may also like

Trump Tariffs: ट्रंप का टैरिफ कैसे होगा पंक्चर... IMF ने बताया रास्ता, भारत को दिया गुरुमंत्र, क्या यही है गोल्डन चांस?

पथरी का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को` गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द

युवाओं को जंगलराज के बारे में मालूम होना चाहिए : रवि किशन

गलती से भी किन्नरों को ना दान करें ये चीज़ें वरना` सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना

उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस` के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत




