अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान: स्वात में बम धमाका, बाल-बाल बचे अवामी नेशनल पार्टी के नेता

Send Push

इस्लामाबाद/New Delhi, 12 नवंबर . Pakistan में Wednesday को खैबर पख्तूनख्वा के स्वात में एक बम धमाका हुआ. अवामी नेशनल पार्टी नेता मुमताज अली खान की गाड़ी के पास विस्फोट किया गया. इस हमले में खान बाल-बाल बच गए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्वात के मट्टा इलाके की ये घटना है. शकरदारा में, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) नेता मुमताज अली खान की गाड़ी के पास बम विस्फोट हुआ, जिससे नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

‘हम न्यूज’ के अनुसार Police ने बताया कि विस्फोट पीके-9 से एएनपी के पूर्व उम्मीदवार मुमताज अली खान की कार के पास हुआ. खान घर से निकले ही थे कि तभी उनके घर से लगभग 300 फीट की दूरी पर जोरदार धमाका हुआ और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा.

एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार धमाके के बाद, Police की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इसके अलावा, अधिकारियों ने हमले के वास्तविक कारण का पता लगाने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच शुरू कर दी है.

स्वात के जिला Police अधिकारी (डीपीओ) ने पुष्टि की है कि विस्फोटक उपकरण सड़क किनारे लगाया गया था.

खैबर पख्तूनख्वा की हालिया स्थिति ने प्रांत में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बता दें कि Tuesday को ही Pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए थे जबकि 36 घायल हो गए थे. इसे लेकर रिवायतन Pakistan ने पड़ोसी देशों पर निशाना साधा. Prime Minister शहबाज शरीफ ने India का नाम लिया. उन्होंने कहा कि इस हमले में ‘India समर्थित’ चरमपंथी समूह शामिल हैं, तो रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के निशाने पर अफगानिस्तान रहा और उन्होंने दावा किया कि ये ‘वेक अप कॉल’ है और काबुल से Pakistan को कोई खास उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

एक निजी टीवी टॉक शो में आसिफ ने कहा कि Pakistan आतंकवाद की बढ़ती घटना को नजरअंदाज नहीं करेगा और अगर अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की स्थिति बिगड़ती है, तो वह निर्णायक जवाब देगा.

कैडेट कॉलेज वाना में हुए हमले का भी उन्होंने जिक्र किया और दावा किया कि इसमें सभी कैडेट्स की जान बचा ली गई.

केआर/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें