देहरादून, 11 अक्टूबर . उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा 21 सितंबर को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज Chief Minister पुष्कर सिंह धामी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी. इस आयोग की अध्यक्षता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी कर रहे हैं.
Chief Minister धामी ने बताया कि आयोग ने कम समय में व्यापक जनसुनवाई की और अभ्यर्थियों व अन्य पक्षों से सुझाव लेकर यह रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने आयोग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि Government इस रिपोर्ट का गहन अध्ययन करेगी और अभ्यर्थियों के हित में उचित निर्णय लेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की जा चुकी है. इससे मामले की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
Chief Minister ने जोर देकर कहा कि राज्य Government परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई गुंजाइश न रहे. उनका कहना था कि Government का लक्ष्य अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का भरोसा परीक्षा प्रणाली पर बनाए रखना है.
यह जांच आयोग यूकेएसएसएससी की हालिया परीक्षा में सामने आई कथित गड़बड़ियों के बाद गठित किया गया था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जिसके बाद Government ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए. आयोग ने विभिन्न पक्षों से बातचीत कर और सुझाव एकत्रित कर अपनी अंतरिम रिपोर्ट तैयार की है.
सीबीआई जांच की सिफारिश से यह उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की तह तक जाकर सच्चाई सामने आएगी. Government का यह कदम अभ्यर्थियों के बीच विश्वास बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
हमास के बंधकों की रहाई का मामला, नई सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल
बलरामपुर का अवराझरिया प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का अद्भुत संगम
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम