नई दिल्ली, 21 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. उन्हें अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अंक तालिका में भी सीएसके की स्थिति सबसे निचले पायदान पर है. सीएसके ने 8 मैचों में अभी तक केवल दो बार ही जीत दर्ज की है.
रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कमान अपने हाथ में ली है. लेकिन नतीजा नहीं बदल सका है. रविवार रात खेले गए मुकाबले में सीएसके को 9 विकेट से हार मिली, जो आईपीएल में उनकी तीसरी सबसे बड़ी हार (विकेट के मामले में) है. तीनों ही बार उन्हें चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से ही ये हार मिली है.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में क्लासिक माने जाते हैं. फैंस को इन मैचों का इंतजार रहता है. आईपीएल 2025 की शुरुआत भी सीएसके ने एमआई को हराकर की थी. अब एमआई ने हिसाब बराबर कर लिया है. सीएसके को विकेट के मामले में सबसे बड़ी हार 2020 सीजन में मिली थी. तब एमआई ने शारजाह के मैदान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 2008 में वानखेड़े में भी एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर इतने ही विकेट से सीएसके को हराया गया है.
इन आंकड़ों में जहां एमआई का पलड़ा भारी लग रहा है, वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले कई मैच दूसरी कहानी बयां करते हैं. एमआई को रविवार रात मिली जीत सीएसके के खिलाफ पिछले आठ मैचों में आई सिर्फ दूसरी जीत थी. यहां तक कि सीएसके के खिलाफ इससे पहले पिछले चार मैचों में एमआई को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था.
ताजा जीत एमआई के लिए इस सीजन में लगातार तीसरी जीत थी. धीरे-धीरे अंक तालिका में यह टीम ऊपर पहुंच रही है. हालांकि अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है, लेकिन एमआई की जीत और रोहित शर्मा की देर से आई फॉर्म दोनों फैंस के लिए काफी उत्साहजनक हैं. एमआई और सीएसके दोनों ने 8-8 मैच खेले हैं. एमआई ने इसमें चार जीत दर्ज की है और सीएसके ने दो ही जीत दर्ज की है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
ICICI Bank Shares Edge Higher as Q4 Consolidated Net Profit Rises 16%
नहीं रहे ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु Pope Francis, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
खुशबू पटानी: जानें कौन हैं वो जो एक लावारिस बच्ची की जान बचाने आईं?
Rising Heat Drives Surge in Clay Pot Demand Across Dhamtari
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मंडल में संभल अव्वल, मुरादाबाद पांचवें स्थान पर