रीवा, 10 नवंबर . विंध्यवासियों के लिए Monday का दिन काफी खास रहा, लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है, जो रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. Prime Minister Narendra Modi ने पत्र के माध्यम से विंध्यवासियों को इसकी बधाई दी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव वर्चुअली जुड़कर सभी को इस सेवा की शुरुआत की बधाई दी.
Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ला और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस सेवा का शुभारंभ किया गया. एटीआर 72 के शुरू हो जाने से रीवा के साथ ही विंध्यवासी सीधे हवाई मार्ग से कम समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे.
रीवा को अब देश के हवाई नक्शे पर एक नई पहचान मिली है, यह क्षेत्र के आर्थिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ाएगा. रीवा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने से पूरे विंध्य क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, स्थानीय लोग इसे विकास की नई उड़ान मान रहे हैं. फिलहाल अभी 72 सीटर विमान सेवा को दिल्ली के लिए शुरू किया गया है, जो सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा. आने वाले समय में इसकी सेवाएं अन्य शहरों के लिए भी शुरू की जाएंगी.
इस मौके पर प्रदेश के उपChief Minister राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा को हवाई सेवाओं से जोड़ना क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है. अब यहां के लोगों को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी.
यात्री वेंकटेश पांडेय ने को बताया कि रीवा से दिल्ली पहली बार जाने का मौका मिला. हालांकि टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह रीवा के निवासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है. यह दिन इतिहास के अध्याय में सुनहरे अवसर के रूप में लिखा जाएगा. पहले रेलवे से सफर करने में समय ज्यादा लगता था. अब लोग एक ही दिन में दिल्ली से वापस रीवा आ सकते हैं. पहले दिन से ही फ्लाइट फुल चल रही है.
रीवा से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट लेकर जाने वाले पायलट राघव मिश्रा ने से बातचीत में कहा कि यह समस्त रीवा वासियों के लिए गौरव की उड़ान है. मुझे इस बात का गर्व है कि इस कनेक्टिविटी की उड़ान का अवसर मिला है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like

Bihar Exit Poll: बिहार का एग्जिट पोल कब कहां और कैसे जान पाएंगे, एक-एक डिटेल समझिए

बिटिया की शादी में मदद, जरूरतमंद को मिलेगा आवास... सीएम योगी ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों पर ये घोषणा

Mia Khalifa की हॉट रेड ड्रेस में सेक्सी डांस, इंस्टाग्राम रील ने मचाया तहलका!

देवर परˈ फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…﹒

11वीं केˈ छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर, फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …﹒




