बीजिंग, 6 मई . 30 अप्रैल तक चीन के शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की 5,100 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज की 265 सूचीबद्ध कंपनियों ने 2024 की वार्षिक रिपोर्ट का खुलासा किया. वर्ष 2024 में ए-शेयर सूचीबद्ध कंपनियों का प्रदर्शन स्थिर बना रहा और लाभांश पुनर्खरीद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची.
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की कुल परिचालन आय 718 खरब युआन रही और शुद्ध लाभ 52 खरब युआन रहा.
वहीं, पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की परिचालन आय 1 खरब 80 अरब 84 करोड़ 50 लाख युआन रही और शुद्ध लाभ 11 अरब 3 करोड़ युआन रहा.
शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज में 74 प्रतिशत सूचीबद्ध कंपनियों और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज में 85 प्रतिशत सूचीबद्ध कंपनियों ने लाभप्रदता हासिल की.
वर्ष 2024 में शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की लाभांश राशि 23 खरब 90 अरब युआन रही, जो वर्ष 2023 की तुलना में 7.2 फीसदी अधिक है.
करीब पांच सालों में इन दो स्टॉक एक्सचेंज में कुल लाभांश राशि 100 खरब युआन से ज्यादा है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बिहार में चलती ट्रेन के नीचे गिरा युवक, चमत्कारिक रूप से बचा
चुटकी में हल हो जाएंगी कई समस्याएं, अगर इन 10 नुस्खों को आज़मा लिया जाएˎ “ ˛
(अपडेट) मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को होगा नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
एचआरडीए ने लगाए सुशासन कैंप
सीधीः अतिक्रमण हटाने का नोटिस लेकर गए नायब तहसीलदार के साथ मारपीट