चरखी दादरी, 6 मई . जम्मू कश्मीर के रामबन सड़क हादसे में शहीद हुए जवान अमित सांगवान का मंगलवार को हरियाणा के सारंगपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की बहन ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी.
जवान अमित सांगवान की अंतिम यात्रा में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनिल सांगवान की पत्नी सुनीता सांगवान, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
दरअसल, दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए थे. चरखी दादरी जिले के सारंगपुर निवासी अमित सांगवान भी इस हादसे में शहीद हुए थे. मंगलवार सुबह जवान का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पुलिस टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
शहीद जवान की माता कृष्णा देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने देश सेवा का संकल्प लिया था और मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. मैंने देश सेवा के लिए बेटा पैदा किया और उसने आज इस कर्ज को पूरा कर दिया.
सांसद धर्मबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे शहीदों की बदौलत ही देश सुरक्षित है. हमारे जवान हर मौसम में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हैं, वे किसी भी तरह की परिस्थिति की परवाह नहीं करते हैं और देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.
विधायक सुनील सांगवान की पत्नी ने कहा कि गांव के लिए दुख का दिन है. गांव के एक परिवार ने अपने बेटे को देश सेवा के लिए भेजा था, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. मेरा बेटा और बेटी फौज में हैं और मैं एक मां के नाते उनकी शहादत को समझ सकती हूं.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ अहम समझौता, मोदी ने बताया- ऐतिहासिक
सिरसा में मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन, आवश्यक कदम उठाने के ये दिए निर्देश
इस गांव में पहली बार कोई 10वीं पास हुआ, शादी की बारात में लाइट लेकर चलने वाले लड़के ने नाम रोशन किया
वक्त आ चुका है, जवाब ऐसा हो कि पाकिस्तान 100 बार सोचे! पहलगाम हमले पर ओवैसी की हुंकार..
India Became World's Fourth Largest Economy : भारत बना दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पीछे छोड़ा