पटना, 12 अप्रैल . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद शांभवी चौधरी ने शनिवार को जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने प्रशांत किशोर पर अपनी असफलता को छुपाने का आरोप लगाया.
पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की ‘बिहार बदलाव रैली’ और चुनाव में नीतीश कुमार का खात्मा कर देने वाले और प्रशांत किशोर के बयान पर लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “प्रशांत किशोर अपनी असफलता को अपने बयानबाजी के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. गांधी मैदान में उन्होंने पहले भी कई आयोजन किए हैं, जो असफल रहा है. अब वो चाह रहे हैं कि उनकी असफलता उनके बयानों के पीछे छुप जाए और लोग उनके बयान के बारे में बात करें.”
शांभवी चौधरी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है, कहीं न कहीं विकासशील बिहार को विकसित बिहार की तरफ ले जाने का पहला नींव किसी ने अगर रखा है, तो वो नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.”
दरअसल, जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक रैली का आयोजन किया. हालांकि, यह रैली उतनी सफल नहीं हो पाई. रैली में लाखों लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया था, लेकिन मैदान में कम संख्या में लोग पहुंचे. प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर हम विफल हुए हैं, तो इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ है. सरकार ने जानबूझकर लोगों को गांधी मैदान पहुंचने से रोका. प्रशासन ने रैली में आ रही गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. लाखों लोग आना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया. यह प्रशांत किशोर की नाकामी नहीं है, यह सरकार की साजिश है.
उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों से अपील की कि लालू यादव के जंगलराज की तरह नीतीश कुमार के अफसर राज को उखाड़ने का संकल्प लीजिए. उन्होंने प्रशासन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पिछली बार कहा था कि प्रशासन पर केस करेंगे तो आकर समझौता किया था कि हमारी क्या गलती है. आज फिर प्रशासन ने धोखा दिया है, इनको सबक सिखाएंगे.
–आईएनएस
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
'छम्मक छल्लो' मौनी रॉय 23 साल की अवनीत कौर के आगे पड़ी फीकीं, माथे पर अटकी नजर, फैंस ने एक्ट्रेस को दिए 10/10
Murshidabad Violence Live: इंटरनेट सेवाएं बंद, 150 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार... जानें मुर्शिदाबाद में अब कैसे हैं हालात
बलरामपुर में शिक्षिका और अधीक्षक पर कार्रवाई, मामला गंभीर
भारत में बिकने वाले उत्पाद जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं
बलरामपुर में चाचा द्वारा 12 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म का मामला