बीजिंग, 24 मई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 23 मई को राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें “विनिर्माण उद्योग के हरित और निम्न-कार्बन विकास कार्य योजना (2025-2027)” की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई, क्षैतिज पारिस्थितिक संरक्षण मुआवजा तंत्र को और बेहतर बनाने के उपायों का अध्ययन किया गया और चीन के खाद्य सुरक्षा कानून (मसौदा संशोधन) पर चर्चा की गई.
बैठक में बताया गया कि विनिर्माण उद्योग में हरित और निम्न-कार्बन विकास को बढ़ावा देना सामान्य प्रवृत्ति है. हमें नए औद्योगिकीकरण की हरित पृष्ठभूमि को मजबूत करने के लिए हरित वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार तथा उन्नत हरित प्रौद्योगिकियों के संवर्धन और अनुप्रयोग में तेजी लानी चाहिए.
बताया गया कि साझा लागत, साझा लाभ और सहकारी शासन के साथ एक क्षैतिज पारिस्थितिक संरक्षण मुआवजा तंत्र की स्थापना पारिस्थितिक और पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने और क्षेत्रों के बीच समन्वित विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
बैठक में “चीन के खाद्य सुरक्षा कानून (मसौदा संशोधन)” को विचार-विमर्श के लिए चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन