नई दिल्ली, 15 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राज्य के लोगों को इस खास अवसर पर बधाई दी. उन्होंने राज्य की गौरवपूर्ण संस्कृति को याद कर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ”हिमाचल दिवस की राज्य के सभी लोगों को अनेकानेक शुभकामनाएं. गौरवशाली संस्कृति के लिए विख्यात इस प्रदेश के मेरे भाई-बहन अपने परिश्रम, प्रतिभा और पराक्रम के लिए जाने जाते हैं. यह विशेष अवसर आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए, साथ ही हमारी देवभूमि को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे, यही कामना है.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश दिवस की राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने पोस्ट में कहा, ”अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और लोक-संस्कृति की जीवित विरासत देवभूमि हिमाचल प्रदेश के निवासियों को ‘हिमाचल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण इस प्रदेश के निवासी अपनी मेहनत और सहृदयता के लिए जाने जाते हैं. प्रदेशवासियों की उन्नति और समृद्धि की कामना करता हूं.”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं का संगम देवभूमि हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि यह प्रदेश हमेशा प्रगति की राह पर बढ़ता रहे.”
राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल प्रदेश दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ”जनसेवा ही हमारा संकल्प है और जनकल्याण ही हमारा पथ. हम सब मिलकर हिमाचल प्रदेश को सशक्त, आत्मनिर्भर, समृद्ध और प्रगतिशील राज्य के रूप में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि इस गौरवपूर्ण अवसर पर आप सभी को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभेच्छाएं.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
PM Kisan 20th Installment : क्या आपको मिलेंगे 2000 रुपए? जून में आने वाली PM Kisan किस्त पर आया बड़ा अपडेट
ITR फाइलिंग 2025-26: जल्द जारी होंगे ऑनलाइन ITR फॉर्म, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Premanand Maharaj Advice :प्रेमानंद महाराज ने दिया व्यक्ति की चिंता पर गहरा आध्यात्मिक जवाब
अरशद वारसी Bday: 21 साल पहले…एक्टर ने बदला था अपने किरदार का नाम, मिली शोहरत; एक दिलचस्प कहानी जानें
Rajasthan: दीया कुमारी के लिए ऐसा क्या कह दिया खाचरियावास ने की विरोध में उतर गया उनका ही समाज, माफी की कर डाली मांग...