बुलढाणा, 3 सितंबर . महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव-नांदुरा रोड पर Tuesday -Wednesday की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना चिखली आमसारी कांटे के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने दो कर्मचारियों की कार को जोरदार टक्कर मारी.
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान खामगांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश शर्मा के रूप में हुई है. उनके साथ 25 वर्षीय सूरज गाडगे भी थे, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, दोनों टाटा कैपिटल कंपनी के कर्मचारी थे और काम के सिलसिले में नांदुरा गए थे.
खामगांव लौटते समय उन्होंने चिखली आमसारी कांटे के पास अपनी कार विपरीत दिशा में रोक दी थी, तभी सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज गाडगे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही ओम साईं फाउंडेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को खामगांव के सामान्य अस्पताल ले गई. सूरज गाडगे की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पहले खामगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें अकोला के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
सूचना पाकर खामगांव और जलंब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है.
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक मुकेश शर्मा के परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र