पूर्णिया, 6 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Thursday को पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ‘वोट चोरी’ कर Haryana में चुनाव जीता है. मैंने ऐसे सबूत दिए हैं कि चुनाव आयोग और भाजपा कोई जवाब नहीं दे पा रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अब ये लोग बिहार में ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि Haryana की वोटर लिस्ट में दो बूथ में एक महिला का चेहरा 200 बार आता है. एक और महिला है जिसका नाम 100 बार आता है. हजारों लोग यूपी में वोट करते हैं और वही लोग जाकर Haryana में वोट कर रहे हैं. ब्राजील की एक महिला ने Haryana में 22 वोट दिए हैं. भाजपा ने Haryana, Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया. Lok Sabha का चुनाव भी चोरी किया. अब ये लोग बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार से लाखों वोटरों के नाम हटाए गए हैं. ये लोग पूरा दम लगाकर वोट चोरी की कोशिश करेंगे. यहां के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे यहां वोट चोरी रोकें.
उन्होंने आगे कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार की Government है, लेकिन बिहार में लोगों को रोजगार नहीं मिलता है. बिहार के लोग अन्य प्रदेशों में मजदूरी करते नजर आएंगे. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को मजदूर बना कर रखा है. बिहार के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली और Mumbai जाना पड़ता है, और शिक्षा के लिए Bengaluru जाना पड़ता है, जबकि मजदूरी के लिए मजदूरों को देश के सभी राज्यों में जाना पड़ता है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि यहां कारखाने लगे और फोन पर ‘मेड इन बिहार’ लिखा मिले, लेकिन Government यह नहीं चाहती. Government लोगों को बेरोजगार रखना चाहती है. हम इस स्थिति को बदलना चाहते हैं. महागठबंधन की Government यहां शिक्षा के बड़े संस्थान खोलना चाहती है, कारखाना लगाना चाहती है, अस्पताल की स्थिति में सुधार लाना चाहती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की Government दिल्ली में बनी तो बिहार में बड़ी यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां विदेश के भी छात्र पढ़ने आएंगे और पर्यटन के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम लोग आपके पॉकेट में पैसा डालना चाहते हैं. उन्होंने रील्स को भी एक नशा बताया. उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए. बिहार को एक बार फिर प्रगति करनी है, लेकिन यह Government यह नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार Government नहीं चला रहे हैं, इनका रिमोट कंट्रोल केंद्र Government के पास है. बिहार मोहब्बत का प्रदेश है, यहां मोहब्बत की दुकान खोलनी है. महागठबंधन की Government सभी धर्मों और जातियों के लोगों की होगी.
–
एमएनपी/एसके
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले

बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ... क्या मुख्यमंत्री का नाम बाबा साहेब से बड़ा है? स्कूल का बोर्ड हटाने पर 'आप' ने किया विरोध

7 नवंबर 2025 मेष राशिफल: पैसा फंसने से खड़ी होगी परेशानी, हनुमान चालीसा का करें पाठ




