Mumbai , 3 नवंबर . India की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. जब महिला वनडे विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया, तो पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.
घर-घर में ‘India माता की जय’ के नारे गूंजे, सड़कों पर आतिशबाजी हुई और social media पर बधाइयों की लहर शुरू हो गई. India ने 47 साल बाद अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती. इस ऐतिहासिक जीत पर Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी social media पर जाहिर की.
अमिताभ बच्चन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जीत गए, भारतीय महिला क्रिकेट, विश्व चैंपियन. ये जीत हम सभी के लिए गौरव की बात हैं. बधाई बधाई बधाई.”
वहीं सुनील शेट्टी ने लिखा, ”पसीना, जज्बा, हौसला और बेमिसाल दिल. इसी तरह इतिहास ने नई चमक पाई. हमारी ‘वुमेन इन ब्लू’ ने गौरव का पीछा नहीं किया, उन्होंने उसे हासिल किया. हर उस छोटी बच्ची के लिए जो सपना देखती है, और हर उस भारतीय के लिए जो गर्व महसूस कर रहा है, ‘हम विश्व चैंपियन हैं.”
यह जीत वैसे भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 297 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली और दो विकेट भी लिए, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 के साथ शतक लगाया, लेकिन टीम 246 रन पर ढेर हो गई.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि India इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गया था. 47 साल के लंबे इंतजार के बाद आई इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
Prime Minister Narendra Modi ने भी इस ऐतिहासिक पल पर टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. social media पर नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्म सितारों और आम लोगों ने भारतीय टीम की इस उपलब्धि का जश्न मनाया.
–
पीके/एएस
You may also like

सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, Critical Illness Cover भी है जरूरी, जानें क्यों

अमल झूठ बोल रहा... अवेज दरबार ने मलिक साहब की उड़ाईं धज्जियां, मालती चाहर के सच से हटाया पर्दा, सब उगल डाला

Bihar Election: तेजस्वी ने महिलाओं के लिए की योजना की घोषणा, सत्ता में आने पर सालाना मिलेगी 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता

Monday Box Office: 'बाहुबली द एपिक' की चौथे दिन धम्म से गिरी कमाई, 'द ताज स्टोरी' ने सोमवार को फिर से चौंकाया

लाफ्टर शेफ्स 3: तेजस्वी प्रकाश ने इंच टेप से नापी ईशा-एल्विश की जुबान, करण कुंद्रा पार्टनर की हरकत से परेशान




