गोवा, 30 अक्टूबर . जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम, बाम्बोलिम में Friday को चेन्नईयिन एफसी एआईएफएफ सुपर कप 2025-26 के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप ए मुकाबले में आई-लीग की टीम डेम्पो स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ खेलेगी. चेन्नईयिन ने मोहन बागान सुपर जायंट और ईस्ट बंगाल के खिलाफ हुए मैचों में शानदार खेल दिखाया है. टीम का डेम्पो एससी के साथ यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला होगा.
मैच से पहले मिरांडा ने कहा, “हमने दोनों मैचों के पहले 30 मिनट में आक्रमण और रक्षा दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने खिलाड़ियों से जैसा कहा, उन्होंने वैसा ही किया. खिलाड़ियों का रवैया बहुत सकारात्मक था. फाइनल में, मैं चाहता हूं कि वे उसी तरह खेलें जैसे हमने अपने पहले दो मैचों की शुरुआत की थी, सकारात्मक और शुरुआत से ही पहल करने वाला.”
मिरांडा के रणनीतिक दृष्टिकोण ने चेन्नईयिन के युवा और अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया है, जिससे सीमित तैयारी के बावजूद टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
पांच खिलाड़ियों की बैकलाइन और मजबूत मिडफील्ड ने फॉरवर्ड फारुख चौधरी और इरफान यादवद को आक्रमण में उभरने का मौका दिया है, पिछले मैच में फारुख चौधरी शुरुआत में ही गोल करने के करीब पहुंच गए थे. हालांकि, उस मुकाबले में चोट की चिंताओं के बाद मुख्य कोच को कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. डेम्पो एससी के खिलाफ जितेश्वर और फारुख का खेलना संदिग्ध है. इरफान खेल सकते हैं.
डेम्पो इस मुकाबले में दो कड़े मुकाबले ड्रॉ खेलने के बाद उतरेगा. दोनों टीमें पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में आमने-सामने होंगी, ऐसे में चेन्नईयिन अपने पिछले प्रदर्शन के सकारात्मक पहलुओं को आगे बढ़ाते हुए टूर्नामेंट का अंत दमदार प्रदर्शन के साथ करना चाहेगा.
–
पीएके/
You may also like

Bihar: जदयू के इन मंत्रियों पर लगा एंटी इनकंबेंसी का ग्रहण! विरोधियों ने छेड़ी अलग तान, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामना

IND W vs AUS W Highlights: भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, महिला विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह, जेमिमा की यादगार पारी

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को लेकर असम में जबरदस्त क्रेज, सुबह 4:25 का शो हाउसफुल, बाकी फिल्मों की रिलीज सस्पेंड

बोधगया सीट: क्या राजद के कुमार सर्वजीत लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? लोजपा (रामविलास) के श्यामदेव दे रहे टक्कर




