सूरत, 9 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लिया. लेकिन, अब पाकिस्तान आतंकवादियों पर हुए हमलों के जवाब में भारत पर हमला कर रहा है, हालांकि भारत ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. भारतीय सैनिकों की रक्षा और उनके सम्मान में गुजरात के सूरत में संत विजयानंद पुरी महाराज ने देवी बगलामुखी में यज्ञ शुरू किया है.
इस अनुष्ठान में भारतीय सैनिकों की शक्ति और सफलता के लिए दिव्य आशीर्वाद मांगा गया. इसमें स्थानीय निवासियों ने भी हिस्सा लिया और भारतीय सैनिकों की सफलता के लिए दुआ मांगी.
संत विजयानंद पुरी महाराज ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि आज के यज्ञ का उद्देश्य राष्ट्र की रक्षा, हमारी सेनाओं की रक्षा और भारत-पाक के बीच जो तनाव का माहौल है, उसकी शांति है. हम युद्ध के पक्षधर नहीं हैं. लेकिन, अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा, तो अब वक्त आ गया है कि उसके सभी जवाबों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि जब भी राष्ट्र पर युद्ध या संकट आया, तो देवी बगलामुखी की पूजा की गई. जिस प्रकार अग्नि तुरंत प्रज्वलित होती है, उसी प्रकार देवी बगलामुखी की शक्ति सभी शत्रुओं का नाश कर देती है. इसलिए, आज हम देवी बगलामुखी का हवन कर रहे हैं. जब तक दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल रहेगा, यह यज्ञ जारी रहेगा. यह यज्ञ तब तक चलेगा जब तक कि दोनों देशों के बीच तनाव खत्म नहीं हो जाता है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था. आतंक पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार हमले कर रहा है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Vastu Tips- ध्यान दें, भूलकर भी इन चीजों को ना ले किसी से उधार, आर्थिक तंगी का हो सकते हैं शिकार
Swapna Shastra- क्या आपको सपने में दिखती है ये चीजें, तो होता हैं बेहद शुभ
गुजरातः मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती गांवों में इवैक्यूएशन प्लान, नागरिक संरक्षण की समीक्षा की
आवश्यक वस्तुओं के भंडारण या जमाखोरी पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी
नागरिक देवों भव: के सिद्धांत पर अधिकारी करें कार्य: राज्यपाल पटेल