कोलकाता, 30 अगस्त . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया है.
कुणाल घोष ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा महुआ मोइत्रा पर की गई आपत्तिजनक social media पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था.
उन्होंने कहा, “ये तो भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है. जब पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी को ‘ओ दीदी, ओ दीदी’ कहकर अपमानित किया गया था, तब बंगाल की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया था. आज फिर भाजपा नेता महुआ मोइत्रा पर निजी हमला करते हैं और बाद में पोस्ट हटा लेते हैं. यही भाजपा की संस्कृति बन गई है.”
भाजपा का आरोप है कि टीएमसी एक तरफ बंगाल में एसआईआर के खिलाफ आवाज उठा रही है, लेकिन दूसरी तरफ चुनाव आयोग को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की सूची भी उसी टीएमसी ने ही दी है.
इस पर कुणाल घोष ने साफ कहा, “चाहे वो एसआईआर हो या एनआरसी, तृणमूल कांग्रेस हमेशा से इसका विरोध करती आई है और आगे भी करेगी.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था कि अगर ममता बनर्जी एसआईआर के खिलाफ हैं, तो वे राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल क्यों नहीं हो रही हैं, जबकि राहुल खुद एसआईआर के विरोध में रैलियां कर रहे हैं.
इस पर कुणाल घोष ने तल्ख लहजे में कहा, “अधीर रंजन चौधरी को ममता बनर्जी को उपदेश देने का कोई हक नहीं है. उनकी पार्टी (कांग्रेस) को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए. ममता बनर्जी अपने तरीके से जनहित की लड़ाई लड़ती हैं. कांग्रेस को हमें सिखाने की जरूरत नहीं है.”
–आईएनएस
वीकेयू/एबीएम
You may also like
दूध में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा`
Donald Trump To European Nations On India: डोनाल्ड ट्रंप का एक और भारत विरोधी कदम, यूरोपीय देशों से भी प्रतिबंध लगाते हुए तेल और गैस न खरीदने को कहा!
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में हो सकता थानेदारों का तबादला
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..`
पति के दोस्त के साथ ससुराल चली गई पत्नी, गुस्से से आगबबूला हुआ हसबैंड, हथौड़े से वारकर युवक की हत्या