जालंधर, 25 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया. वहीं, पंजाब के जालंधर के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जालंधर में कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.
जालंधर के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया, “पहले एक पाकिस्तानी नागरिक आया था, लेकिन वह वापस अपने देश जा चुका है. पाकिस्तानी नागरिकों का सारा रिकॉर्ड चेक किया जा चुका है. ऐसे में अगर कोई नोटिस में आता है तो उसे वापस भेजा जाएगा.”
चंडीगढ़ में कश्मीरी महिला के साथ विवाद को लेकर उन्होंने कहा, “जालंधर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कश्मीरी स्टूडेंट्स सहित सभी छात्रों के साथ मीटिंग की गई है. इस दौरान गहनता से जांच की जा रही है.”
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, “रोजाना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर चेकिंग की जा रही है. हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है.”
समरावा में नशा छुड़ाओ केंद्र पर की गई छापेमारी के बारे में ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, “एसडीएम और मेडिकल टीम के साथ यह रेड की गई है. जहां सभी नशा छोड़ने वालों को सेंटर से मुक्त करवाया गया. इस दौरान नशा छुड़ाओ सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और संचालक की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी पता किया जा रहा है कि कौन-कौन लोग शामिल हैं.”
मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के केस को एनआईए को टेकओवर किए जाने को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते. फिलहाल इस पर जांच चल रही है.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: Predicted XI, Match Preview, and Key Insights
बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा “अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी ⤙
3 बार इंजीनियरिंग में फेल बेटे का खौफनाक काम, मर्डर का तरीका जान कांप गई रूह ⤙
भाजपा ने पूछा, झारखंड के मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री के बजाय अपनी पत्नी को स्वीडन
फिरोजाबाद में महिला की हत्या: पति और देवरों ने किया बर्बरता से हमला