Next Story
Newszop

टी20 मुंबई लीग : सोबो मुंबई फाल्कंस ने की टीम की घोषणा, अंगकृष रघुवंशी को मिली जगह

Send Push

मुंबई, 8 मई . टी20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण में अब सोबो मुंबई फाल्कन्स की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है. मुंबई में हुई नीलामी के दौरान इस टीम ने अपनी 18 खिलाड़ियों की मजबूत टीम का ऐलान किया. इस टीम में अंगकृष रघुवंशी, आकाश पारकर और सिद्धार्थ राउत जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनसे इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है.

अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं से भरी यह टीम इस बार मैदान पर अपना दमखम दिखाने को तैयार है. इसमें जबरदस्त बल्लेबाजों से लेकर तेज गेंदबाजों तक, सबकी मौजूदगी है. अंगकृष रघुवंशी को 14 लाख रुपये में खरीदा गया, जो सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वहीं 17 साल के श्रेयांश राय सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जो यह दिखाता है कि टीम भविष्य के सितारों को तराशने में भी विश्वास रखती है.

टीम के आइकॉन प्लेयर श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं – जैसे अमोघ जितेन्द्र भटकल, अंगकृष अवनीश रघुवंशी, विनायक नारायण भोईर और सिद्धार्थ जयेश राउत. ये खिलाड़ी अपने अनुभव और नेतृत्व से टीम को आगे ले जाएंगे.

वहीं, हर्ष रामनाथ अघव, कुश राजेश करिया, साई गणेश चव्हाण, निशित महेन्द्र बल्ला, निखिल अंगद गिरी और प्रेम संतोष देवकर जैसे युवा खिलाड़ी टीम में जोश और नई ऊर्जा लेकर आए हैं.

डेवलपमेंट खिलाड़ी जैसे – श्रेयांश राय, ईशान सिमरन मुलचंदानी, मायुरेश कैलास टंडेल, आकाश प्रविण पारकर, अमोल पारशुराम टानपुरे, प्रतीमेश गणेश डाके और यश प्रकाश दिचोलकर – इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

टीम के मुख्य कोच ओंकार साल्वी ने कहा, “हमने एक संतुलित टीम बनाई है – जो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों में मजबूत हो. हमारा मकसद ऐसे खिलाड़ियों को चुनना था जो एक-दूसरे का साथ निभाएं और मैदान पर सही रवैया दिखाएं. अब अनुभव और युवा जोश के साथ, हम मैदान पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं और टी20 मुंबई लीग के लिए विजेता टीम बनने की ओर देख रहे हैं.”

टीम प्रमुख विक्रांत येलेगेटी ने कहा, “हम सिर्फ एक टीम नहीं बना रहे, हम एक विरासत की नींव रख रहे हैं. हमारी टीम में मुंबई की आत्मा, प्रतिभा और महत्वाकांक्षा का मेल है. हम सिर्फ जीतने के लिए नहीं, बल्कि मुंबई के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने के लिए खेलेंगे. श्रेयस अय्यर टीम में शामिल हैं और यह ऐसी टीम है जो मुंबई की क्रिकेट कल्चर पर लंबे समय तक अपना प्रभाव छोड़ सकती है.”

फैंस को इस सीजन में सोबो मुंबई फाल्कन्स से जोशीले प्रदर्शन की उम्मीद है. क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव इस टीम के ब्रांड एम्बेसडर हैं और श्रेयस अय्यर आइकॉन खिलाड़ी. टी20 मुंबई लीग का यह तीसरा संस्करण 26 मई से 8 जून तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जिसमें कुल 8 टीमें और 24 मैच होंगे. टीम का प्री-सीजन कैंप इसी महीने शुरू होने वाला है और जल्द ही मुकाबलों का पूरा शेड्यूल भी सामने आएगा.

एएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now