New Delhi, 10 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जेन-जी से अपील करते हुए कहा कि वोट चोरी न होने दें. तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की इटली वाली दाल यहां गलने वाली नहीं है.
से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की जेन-जी से अपील का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि वे सिर्फ झूठी अपील कर सकते हैं. बिहार के जेन-जी समझदार है.
उन्होंने कहा कि जेन-जी ने भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाली, दशकों पुरानी महाभ्रष्ट, महावंशवादी, लूटेरी कांग्रेस पार्टी को सत्ता से साल 2014 में ही उखाड़कर फेंक दिया है. देश और बिहार की जेन-जी ईमानदारी से विकसित India के संकल्प में अपना योगदान दे रहा है.
घुसपैठियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठिए हमारे युवाओं से नौकरियां, Governmentी पद, परिवारों का राशन-पानी और सुविधाएं तथा हमारी शांति और सुरक्षा छीन रहे हैं. एक घुसपैठिए को इस देश या कहीं और Government या नेता चुनने की अनुमति कैसे दी जा सकती है. यह असंवैधानिक और लोकतंत्र के लिए जहर है.
पश्चिम बंगाल में एसआईआर के विरोध पर तरुण चुघ ने कहा कि राज्य में निर्दयी जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने वाली बंगाल Government अवैध, फर्जी और मृत वोटरों की गिनती रोकने के उपायों को ठीक से लागू करने में बाधाएं पैदा कर रही है. मतदाताओं के असली वोटरों की रक्षा करना और फर्जी, अवैध या मृत वोटरों का पता लगाना, उन्हें हटाना और मिटाना एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है.
टीएमसी Government को सलाह देते हुए तरुण चुघ ने कहा कि बंगाल Government को भारतीय चुनाव आयोग का साथ देकर इस पूरी प्रक्रिया में हिस्सा बनना चाहिए, न कि रुकावटें पैदा करनी चाहिए.
बताते चलें कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल में Haryana विधानसभा चुनाव को लेकर वोट चोरी करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी होने की संभावना जताई है. वहीं, एनडीए में शामिल Political दलों के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव में मिलने वाली करारी हार से पहले राहुल गांधी हार का बहाना तलाश रहे हैं.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like

जैसे 2011 में माकपा को सिखाया वैसे ही सिखाएंगे भाजपा को सबक : अभिषेक बनर्जी

'पृथ्वी के लिए कोई प्लान B नहीं', डेटा सेंटर को लेकर बोले जेफ बेजोस

गुजरात: एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम की

Women's Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, 33% आरक्षण को कब किया जाएगा लागू?

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से पूछा- नगर निगमों और निकायों के चुनाव कब तक कराए जाएंगे?




