नई दिल्ली, 29 अप्रैल . भाखड़ा नहर से जल आपूर्ति को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच चल रहे तनाव के बीच हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब खबरें आ रही हैं कि पंजाब सरकार ने हरियाणा को मिलने वाले पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है, जिससे राज्य में जल संकट गहराता जा रहा है.
मुलाकात के बाद मंत्री श्रुति चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल जी से मुलाकात कर हरियाणा में जल संकट की गंभीर स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. पंजाब द्वारा जल आपूर्ति रोके जाने से राज्य में उत्पन्न चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया.
बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में संयुक्त रूप से ‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन 2025’ की शुरुआत की. इस अभियान की थीम “जल संचय जन भागीदारी जन जागृति की ओर” है, जो जल संरक्षण और जागरूकता के प्रति लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी.
कार्यक्रम के बाद सी.आर. पाटिल ने मीडिया से बात की थी और जल संचय के महत्व, जल संकट की समस्या से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को साझा किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय और जन भागीदारी पर जोर दिया है. इस अभियान ने देश के विभिन्न हिस्सों में जन जागृति को बल दिया है.
उन्होंने कहा था कि हरियाणा के कई जिले डार्क जोन में शामिल हैं, जहां जल स्तर लगातार घट रहा है. अटल भूजल योजना के तहत हरियाणा सरकार के साथ मिलकर डार्क जोन क्षेत्रों को समाप्त करने और जल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. हमारी योजना है कि हरियाणा के तालाबों को पुनर्जीवित किया जाए और यहां जल संग्रहण के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. सरकार किसानों से अपील करती है कि वे अपने खेतों में ऐसी संरचनाएं बनाएं, जिनसे बरसात का पानी संचित किया जा सके.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
5 दिन की बच्ची को होने लगे पीरियड्स, डर गई मां, भागते-भागते बेटी को ले गई अस्पताल, फिर 〥
हे भगवान! बिल्ली जैसी दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 6 लाख रुपये, फिर हुआ ऐसा कि…….
कनाडा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद रो पड़े खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह….
भारत आज कभी भी बोल सकता है हमलाः पाक में हड़कंप-अलर्ट पर सेना….
खुशखबरी! स्टेट बैंक में निकली क्लर्क, चपरासी के 4000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन 〥