New Delhi, 12 अक्टूबर . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने Sunday सुबह New Delhi के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 44वें संस्करण का नेतृत्व किया. यह कार्यक्रम देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित था, जिसका आयोजन पूरे India के अलग-अलग स्थानों पर किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए Union Minister ने कहा, “आपका संदेश मरीजों के लिए आशीर्वाद है. वे आपकी बातों का अनुसरण करते हैं. कोरोना काल के दौरान मैं हेल्थ मिनिस्टर था. उस समय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की. ‘संडे ऑन साइकिल’ के दौरान हम देश को लगातार स्वदेशी, आत्मनिर्भर और स्वस्थ India का संदेश देते रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें साइकिल का उपयोग व्हीकल के रूप में करना चाहिए. साइकिलिंग पॉल्यूशन का सॉल्यूशन है. साइकिलिंग से स्वास्थ्य का मंथन होता है. ये फिट इंडिया का संदेश है. इससे मोटापा कम होता है. साइकिलिंग का मतलब फिटनेस है, फिटनेस का मतलब साइकिलिंग है.”
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम Prime Minister Narendra Modi के जरिए साल 2019 में शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का हिस्सा है.
‘संडे ऑन साइकिल’ का उद्देश्य देशवासियों को हर Sunday योग, साइकिलिंग और खेलकूद जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.
समाज में सामूहिक भागीदारी के साथ स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ ही साइकिलिंग के जरिए प्रदूषण और ट्रैफिक जाम को भी कम किया जा सकता है.
साइकिलिंग के जरिए एंडोर्फिन जैसे हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे तनाव कम होता है. यह हृदय स्वास्थ्य में भी उपयोगी है. इससे न सिर्फ मोटापा कम होता है, बल्कि पैरों, कंधों और हाथों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को न सिर्फ केंद्रीय मंत्रियों, बल्कि दिग्गज कलाकारों और खिलाड़ियों जैसी हस्तियों का भी समर्थन प्राप्त है.
–
आरएसजी
You may also like
पूरे राज्य के साथ कामरूप (मेट्रो) में भी उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब` वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
दिल्ली : जैन मंदिर से शिखर कलश चोरी, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
जयपुरः अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीतापुरा में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
महागठबंधन की हालत खराब, एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : तुहिन सिन्हा